DC saraikelaGeneralLatestNewsNews postझारखण्डराजनीतिसरायकेला

Payment and Honor Ceremony-सरायकेला टाउन हाल में लगा भुगतान एवं सम्मान समारोह, सेकड़ो लाभुकों को मिला लाभ

Saraikella:- उत्कलमणी गोप बंधु दास आदर्श टाउनहाल सरायकेला मे जिला दण्डधिकारी सह उपायुक्त के अध्यक्षता मे मुख्यमंत्री वृद्धवस्था पेंशन योजना (50-60वर्ष) के लाभुकों का प्रथम किस्त का भुगतान एवं आँगनवाड़ी सेविका/सहायिका सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला, उप विकास आयुक्त श्री प्रभात कुमार बातरियार, सरायकेला विधायक प्रतिनिधि श्री सानंद आचार्य, जिला परिषद उपाध्यक्ष के द्वारा सामूहिक रुप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।कार्यक्रम मे राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया गया। इसके तत्पश्चातय कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती सत्या ठाकुर नें कार्यक्रम के उदेश्य तथा योजनाओं के सम्बन्धित मे विस्तृत जानकारी दी गई।

इसके तत्पश्चात कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सरायकेला विधायक प्रतिनिधि सानंद आचार्य नें कहा कि राज्य सरकार महिलाओ के उत्थान,उन्हें शशक्त बनाने, उनके आय मे वृद्धि तथा किशोरियों के उच्य शिक्षा मे सहयोग प्रदान करने को लेकर विभिन्न योजनाओं का संचालन कर रही है। उन्होंने कहा कि आज राज्य स्तरीय कार्यक्रम मे आज विधवा पुनर्विवाह योजना का शुभारम्भ किया जा रहा है साथ हीं सर्वजन पेंशन योजना के तहत सभी वर्ग के महिलाओ (50-60 वर्ष) को पहली किस्त की राशि का भुगतान किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि विधवा पुनर्विवाह योजना के तहत राज्य के विधवा बहनो को 2 दो लाख रूपए का लाभ प्रदान किया जायेगा ताकि एक बार पुनः नए जीवन की शुरुआत कर समाज के मुख्य धारा मे आकर वह अपने परिवार एवं समाज के विकास मे अपना सहयोग कर सकें। उन्होंने कहा कि सरकार किशोरियों के उच्य शिक्षा तथा विवाह मे सहयोग हेतू विभिन्न योजनाओं का संचालन कर रही है ताकि वह सशक्त हो सके अपने परिवार पर बोझ ना बनकर समाज के विकास मे सहायक बन सकें। अपने सम्बोधन मे उन्होंने कहा कि आप सभी अपने योग्य योजनाओं का लाभ जरूर ले ओर अपने आस पास के अन्य योग्य लाभुकों को भी प्रेरित करें।

वही कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला परिषद उपाध्यक्ष नें राज्य सरकार द्वारा महिलाओ के उठान हेतू संचालित योजनाओं के लिए माननीय मुख्यमंत्री श्री चम्पाई सोरेन को धन्यवाद दिया, उन्होंने कहा कि सर्जन पेशंन योजना के तहत (50-60 वर्ष) महिलाओ को पेशंन योजना का लाभ मिलेगा जिससे ग्रामीण क्षेत्र के महिलाओ के स्थिति मे सुधार आएगी, उन्होंने कहा कि सरकार आज विधवा पुनरविवाह योजना का शुभारम्भ कर रही है इस योजना से समारे समाज की विधवा दीदियों को एक नए जीवन के शुभारम्भ का मौका मिलेगा, उन्होंने कहा की सरकार द्वारा उठाया गया यह कदम सराहनीय है।

समाज कल्याण विभाग अंतर्गत मुख्यमंत्री कन्यादान, सावित्री बै फुले किशोरी समृद्धि योजना समेत विभिन्न योजना के लाभुकों के बीच परिसम्पतियों का वितरण किया गयाकार्यक्रम मे सामाजिक सुरक्षा विभाग अंतर्गत संचालित सर्वजन पेंशन योजना अंतर्गत (50 से 60 वर्ष) के 2000 लाभुकों को पहली किस्त की राशि का लाभ, समाज कल्याण विभाग अंतर्गत एक लाभुक को विधवा पुनर्विवाह योजना का लाभ, 3 दिव्यांग लाभुकों के बीच ट्रासाइकिल, दो लाभुकों के बीच कन्यादान योजना, 2 लाभुकों के बीच फूल बाई किशोरी समृद्धि योजना, 2 शिशुओ का अन्नप्राशन, पांच गर्भवती महिलाओ का गोद भराई किया गया।कार्यक्रम मे उपरोक्त के अलावा DRDA निदेशक,परियोजना निदेशक ITDA, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, सहायक निदेशक समाजिक सुरक्षा एवं अन्य पदाधिकारी जिला परिषद उपाध्यक्ष मधु श्री महतो उपस्थित रहें।

Share this news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *