CM Big Gift to Saraikella-सीएम चंपाई सोरेन का सरायकेला के किसानों को 356 करोड़ की सौग़ात, बोले अब किसान बनेंगे समृद्ध
बीजेपी पर साधा निशाना बोले बीजेपी की गारंटी आदिवासियों को लूटने की गारंटी, झारखंड को लूटने की गारंटी
Saraikella:- सीएम चंपई सोरेन द्वारा सरायकेला -खरसवाँ ज़िला अंतर्गत भीमख़ादा माइक्रो लिफ्ट सिचाई एवं एफ़लॉक्स बांध योजना का गंजिया बराज गम्हरिया में शिलान्यास एवं उद्घाटन कार्यक्रम आयोजित हुआ जिस में सीएम ने सरायकेला को 356 करोड़ की सौगात दी। इस दौरान उन्होंने सर्वजन पेंशन योजना के तहत 2 लाभुकों को स्वीकृति पत्र भी सौंपा।
उज्जैनपुर से अवलाटाड़ एवं उज्जैनपुर से चमारु तक खरकई एवं संजय नदी के तट पर एफलक्स बांध का निर्माण कार्य एवं भीमखान्दा माइक्रो लिफ्ट भूमिगत पाइपलाइन सिंचाई योजना का शिलान्यास किया।
इस उद्घाटन-शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से लोग को लाभ पहुँच रही हैं। आदिवासी-मूलवासी को उनका हक-अधिकार दिलाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। सरकार गुरुजी क्रेडिट कार्ड दे रही है ताकि पढ़ाई के लिए रुपया कभी बाधा नहीं बने। निजी कंपनी में 75 प्रतिशत स्थानीय को नौकरी में प्राथमिकता दी जा रही है।
उद्घाटन-शिलान्यास कार्यक्रम में सीएम चंपाई सोरेन ने सरायकेला-खरसावां जिले को 84 योजनाओं की सौगात दी। इनमें 11 योजनाओं का उद्घाटन और 73 योजनाओं की आधारशिला रखी। इसके तहत 356 करोड़ 27 लाख 28 हजार रुपए खर्च होंगे। उद्घाटन योजनाओं की कुल राशि 28 करोड़ 25 लाख 32 हजार 9 सौ रुपए और शिलान्यास योजनाओं की राशि 328 करोड़ 1 लाख 95 हजार है। मौक़े पर सीएम ने कहा शिक्षा के बिना समाज आगे नहीं बढ़ सकता, जनजातीय भाषा के लिए प्राथमिक स्तर पर शिक्षक की बहाली होगी।
पाइपलाइन का जाल बिछेगा, हर खेत तक पानी पहुँचेगा
सीएम चंपाई सोरेन ने कहा कि सिंचाई एवं पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु सरकार प्रयासरत है। सिंचाई व्यवस्था को सुदृढ़ और बेहतर करने के उद्देश्य से पिछले दिनों संताल, पलामू तथा कोल्हान प्रमंडल में पाइपलाइन के माध्यम से खेतों तक पानी पहुंचाने के कार्य का शुभारंभ किया गया है।
मौक़े पर मंत्री बादल, विधायक दशरथ गागराई, सबिता महतो, मुख्यमंत्री के सचिव अरवा राजकमल, प्रमुख अभियंता जल संसाधन विभाग नागेश मिश्रा, प्रशासक स्वर्ण रेखा परियोजना मंजूनाथ भजन्त्री, जिले के उपायुक्त समेत झामुमो केंद्रीय कमेटी, ज़िला कमेटी एवं अन्य वरीय पदाधिकारी मौजूद थे।