GeneralLatestNewsझारखण्डसरायकेला

Gamharia Police Initiative:गम्हरिया पुलिस के प्रयास से खोये मोबाइल वापस मिला तो खिल उठा चेहरा , लोगों में खुशी कहा गुम मोबाइल मिलने की छोड़ चुके थे आस

Saraikela: वर्तमान में मोबाइल फोन हमारे जीवन का सबसे महत्वपूर्ण अहम हिस्सा बन गया है, तस्वीर इंटरनेट के अलावे कई महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट और हमारे कांटेक्ट नंबर सेव रहते हैं, ऐसे में मोबाइल फोन का चोरी या गुम हो जाना सबसे तकलीफ समय होता है, लेकिन जब यह वापस मिलता है तो व्यक्ति के खुशी का ठिकाना नहीं रह जाता है , ऐसा ही कुछ नजारा सोमवार को गम्हरिया थाना परिसर में देखने को मिला।

गम्हरिया थाना क्षेत्र से बीते दिनों गुम हुए 21 मोबाइल फोन पुलिस की बरामद किए गए। गम्हरिया थाना परिसर में शिविर लगाकर ये सभी 21 मोबाइल उनके मालिकों को लौटाया गया, मोबाइल पाने वाले सभी लोगों के खुशी का ठिकाना नहीं रहा , मौके पर मौजूद कई लोगों ने बताया कि उन्होंने मोबाइल फोन बरामद होने की आसा छोड़ दी थी, लेकिन सरायकेला और गम्हरिया पुलिस की हाईटेक तत्परता का नतीजा है कि आज खोए हुए मोबाइल फोन लोगों को वापस मिल पाया हैं, इससे पूर्व पुलिस को आवेदन मोबाइल फोन गिरने व गुम संबंधित प्राप्त हुए थे। जिनके आईएमइआई नंबर के साथ टेक्नोलॉजी ट्रैकिंग का प्रयोग करते हुए सरायकेला एसडीपीओ संतोष कुमार मिश्रा शिविर में पहुंचे सभी लोगों के मोबाइल फोन वापस किए गए, इस मौके इन्होंने ने बताया कि सीमित संसाधन ,साइबर थाना जिले में गठित नहीं होने के बाद भी पुलिस की तत्परता से सभी खोए हुए मोबाइल बरामद किए गए हैं, इन्होंने बताया कि आगे भी पुलिस इसी तत्परता के साथ कार्य करेगी.

Share this news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *