BJPLatestNewsNews postझारखण्डराजनीतिसरायकेला

रांची के उपवास कार्यक्रम में पहुंचे जिले के सैकड़ों झामुमो कार्यकर्ता

सरायकेला :- पूर्व मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को केंद्र सरकार द्वारा जांच एजेंसियों के सहारे लगातार प्रताड़ित झूठे केस कर जेल भेजे जाने के विरोध में रांची के मोरहाबादी मैदान स्थित बापू वाटिका के समक्ष उपवास कार्यक्रम रखा गया जिसमे जिले के सैकड़ों झामुमो कार्यकर्ता उपस्थित हुए.

झमुमो जिला अध्यक्ष डॉ. शुभेंदु महतो की नेतृत्व में आयोजित उपवास कार्यक्रम में केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ नारे लगाए गए। मौके पर महतो ने कहा कि संघर्ष की बदौलत हमने दिशोम गुरु शिबू सोरेन के नेतृत्व में अलग झारखंड राज्य मिला है। हेमंत सोरेन ने काफी सही तरीके से राज्य के अंतिम व्यक्ति तक सभी जन कल्याणकारी योजना के लाभ पहुंचने का काम कर रहे थे। यह बात केंद्र सरकार को हजम नहीं हुई और गलत ढंग से जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर हमारे नेता हेमंत सोरेन को जेल भेजने का काम कि अगला है, जिससे झारखंड के लोगों की जनभावना को ठेस पहुंचा है,, उपवास कार्यक्रम से केंद्र सरकार पर असर इसलिए नही पड़ेगा, क्योंकि उन्होंने साजिश के तहत यह सब काम किया है। लेकिन आनेवाले समय में उनकी राजनीतिक छवि और सेहत पर इसका असर पड़ेगा। राज्य की जनता यह आकलन कर रही है । उपवास कार्यक्रम मे मुख्य रूप से सरायकेला- खरसावां से झमुमो जिला अध्यक्ष डॉक्टर शुभेन्दु महतो, केंद्रीय सदस्य पप्पू वर्मा, झारखंड आंदोलनकारी गुरुचरण मुखी, जिला कोषाध्यक्ष मनोहर कर्मकार, सरायकेला नगर अध्यक्ष बड़ा बाबू सिंह देव, आदित्यपुर नगर अध्यक्ष दीपक मंडल, सचिव संजय दास, नगर संगठन सचिव राजेश लाहा, नगर सह सचिव घनश्याम मंडल, डोनाल मंडल, रॉकी कालिंदी, मंगला प्रधान समेत आदित्यपुर, गम्हरिया क्षेत्र से सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल थे।

Share this news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *