महान संत श्री श्री रामकृष्ण परमहंस जी के जयंती पर लालडीह में जरूरतमंदों के बीच वस्त्र का वितरण
घाटशिला : (सिद्धार्थ आनंद )महान संत और गुरु श्री श्री राम कृष्ण परमहंस जी के 189 वें जयंती के अवसर पर घाटशिला के लालडीह स्थित जय श्री श्री रामकृष्ण आश्रम में जरुरतमंदो के बीच वस्त्र वितरण तथा लगभग 3000 से ज्यादा श्रद्धालुओं के बीच महाभोग कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में घाटशिला के अनुमण्डल पदाधिकारी सच्चिदानंद महतो तथा विशिष्ठ अतिथि के रूप में बीस सूत्री पूर्वी सिंहभूम जिला सदस्य सनत कालटू चक्रवर्ती शामिल हुए. इस अवसर पर श्री चक्रवर्ती ने कहा कि रामकृष्ण परमहंस जी भारत के बहुत प्रसिद्ध संतो मे से एक है. रामकृष्ण परमहंस जी का जन्म हिंदू कैलेंडर के अनुसार फालगुन द्वितीय विक्रम संवत 1892 को हुआ था अंग्रेजी कैलेंडर के हिसाब से जयंती फरवरी या मार्च को मनाया जाता है. रामकृष्ण परमहंस जी के बाल्य काल का नाम गदाधर था. वे एक ब्राह्मण परिवार से थे.
इनका परिवार गरीब था परंतु उनमे आस्था, सद्भावना और धर्म के प्रति अपार श्रद्धा एवं प्रेम भरा हुआ था. रामकृष्ण परमहंस जी माता काली के परम भक्त तथा उपासक थे. उन्होंने अपने आप को देवी माँ काली को समर्पित कर दिया था. इस मौके पर आश्रम कमेटी के अध्यक्ष अमलेंदू शेखर त्रिपाठी, अध्यक्ष संजय कुमार बोस, सचिव स्वरूप चांद वड़ाल , एस के त्रिपाठी, अजित कुमार रॉय, संजीव किशोर लाल, एस राय चौधरी, सुजीत सिंह, रमेश शर्मा, तपन कुमार बेरा, स्वपन पाल, मिट्ठू सहित आश्रम कमेटी के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.