JamshedpurLatestNewsझारखण्डराजनीति

झारखंड कांग्रेस प्रदेश सचिव ने विभिन्न मांगो को लेकर उपायुक्त को सौंपा मांग पत्र

घाटशिला : (हर्ष राय) झारखंड कांग्रेस प्रदेश सचिव सह बीस सूत्री पूर्वी सिंहभूम जिला सदस्य सनत कालटू चक्रवर्ती ने शनिवार को पूर्वी सिंहभूम जिले के उपायुक्त अनन्य मित्तल से शिष्टाचार मुलाक़ात कर एक मांग पत्र सौंपा. सौंपे गए ज्ञापन में बताया कि एचसीएल आईसीसी के अंतर्गत संचालित सुरदा, केंदाडीह, राखा ताँबा खानों का लीज डीड खत्म हो गया है.

इस कारण लीज़ नवीनीकरण तथा माइंस के अधीन आनेवाले 65 हेक्टेयर वन भूमि के पर्यावरणीय स्वीकृति के लिए जिला स्तरीय बैठक लंबित है, पर्यावरणीय स्वीकृति के लिए खदान क्षेत्र के सभी ग्रामों के ग्राम सभा की सहमति तथा अनुमण्डल स्तरीय वन अधिकार समिति का अनापत्ति पत्र मिल गया है. तथा घाटशिला अनुमंडल क्षेत्र में ब्लड बैंक का स्थापना तथा घाटशिला अनुमंडल अस्पताल के ट्रामा सेंटर को शुरू करने की पहल किया जाए एंव विशेषज्ञ चिकित्सक की पदस्थापना किया जाए, खासकर चाइल्ड स्पेशलिस्ट चिकित्सक की पदस्थापना सप्ताह में 2 दिन किया जाए. ज़िले में किडनी की समस्या से संबंधित मरीज़ों की सुविधा के लिए अतिरिक्त डायलिसिस मशीन उपलब्ध करवाया जाए ताकी निजी अस्पताल के महंगे खर्च वहन नहीं कर पाने वाले लोगो को सुविधा हो. पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत आनेवाले फोरलेन हाईवे में हाई स्पीड पर लगाम लगाने तथा दुर्घटना रोकने के लिए ट्रैफिक कैमरा लगवाया जाए. डोर स्टेप निविदा होने के वावजूद भी एमडीएम का अनाज स्कूलों तक नहीं पहूंच रहा है जिस कारण शिक्षकों को पढाई छोड़कर एमडीएम का अनाज लाने के लिए गोदाम जाना पड़ रहा है. तथा घाटशिला में पर्यटन की असीम संभावनाओं को देखते हुए यहां के पर्यटन स्थलों को चिंहित कर डीएमएफटी अथवा अन्य मद से उसके विकास की रूपरेखा बनाई जाए. पूर्वी सिंहभूम जिले के धालभुमगढ़ में प्रस्तावित एयरपोर्ट की अड़चनों को दूर किया जाए. घाटशिला में वर्षो से जगन्नाथपुर एनएच 18 किनारे अधूरे पड़े मॉडल स्कूल के भवन निर्माण का कार्य पूर्ण करवाया जाए.

प्रखंड सह अंचल कार्यालयों में समय पर अधिकारियों के बैठने की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाए तथा अंचल कार्यालयों में लंबित म्यूटेशन का कार्य तय समय के अंदर पूर्ण करवाने की व्यवस्था की जाए. तथा बहरागोड़ा में एनएच के बायपास सड़क के गलत डिजाइन के कारण हो रहे दुर्घटनाओं के मद्देनजर तत्काल इसपर पहल किया जाए तथा घाटशिला के फुलडुंगरी एनएच 18 में अंडरपास निर्माण अथवा अन्य सुरक्षात्मक उपाय की दिशा में तत्काल पहल किया जाए. पिछले बार पंचायत स्तर पर हुए जनता दरबार में आए आवेदनों पर समीक्षा कर उसके निष्पादन की दिशा में तत्काल पहल किया जाए. घाटशिला में ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए साप्ताहिक ट्रायल कैंप लगाने की व्यवस्था किया जाए.

जादूगोड़ा यूसिल कॉलोनी में सप्लाई किया जा रहा पेयजल बिलकुल गंदगी भरा है जिस कारण से लोग बीमार हो रहे हैं, तुरंत पानी सप्लाई को दुरुस्त किया जाए तथा जादूगोड़ा हॉस्पिटल में सभी प्रकार का जेनेरिक दवा सप्लाई किया जा रहा है जेनेरिक दवा सेवन करने के कारण आदमी को लाभ से ज्यादा नुकसान हो रहा है इसको संज्ञान में लिया जाए. सी एस आर के तहत यूसिल जादूगोड़ा में 8 किलोमीटर के अंदर कोई काम नहीं हो रहा है सिर्फ काम के नाम पर लीपा पोती हो रहा है इसको संज्ञान में लिया जाए.

मौके पर झारखंड कांग्रेस प्रदेश सचिव सनत कालटू चक्रवर्ती ने कहा की ये सारे जनहित के ज्वलंत मुद्दे हैं जिससे आम जनता को काफ़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा की इन सारे मुद्दो पर उपायुक्त से काफी सकारात्मक बातचीत हुआ एंव उन्होंने कार्यवाही का अश्वासन दिया. इस मौके पर घाटशिला कांग्रेस प्रखण्ड अध्यक्ष सत्यजीत शीट, मीडिया प्रभारी विश्वनाथ प्रताप आदि लोग मौजूद थे.

Share this news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *