LatestNewsNews postझारखण्ड

शिक्षा कि मंदिर का दुर्दशा, छज्जा गिरने से परीक्षा देकर निकल रहे छात्र की मौत, शव के साथ लोगों ने की सड़क जाम

रिपोर्ट-कुमार अशोक
Dhanbad:- केसी गर्ल्स हाई स्कूल के मुख्य दरवाजे का छज्जा गिरने से शनिवार एक बजे परीक्षा देकर बाहर निकल रहे छात्र प्रिंस कुमार साव (16 वर्ष) की मौत हो गयी। घटना के बाद परिजनों ने मुआवजा व नियोजन की मांग को लेकर शव को रख कर सड़क को जाम कर दिया।

मृतक के पिता प्रदीप साव ने झरिया थाना में शिकायत देकर घटना के लिए जिम्मेवार स्कूल प्रबंधन व शिक्षा विभाग पर कार्रवाई की मांग की है। इस पर सिंदरी डीएसपी भूपेंद्र राउत ने कहा कि घटना दुखद है। परिजनों से शिकायत पर जांचोपरांत कार्रवाई की जायेगी। झरिया सीओ रामसुमन प्रसाद ने कहा कि यह घटना आपदा से जुड़ा नहीं है।लेकिन एक लाख रुपये सरकार की ओर से मुआवजा दिया जायेगा।

कैसे घटी घटना

झरिया राजा तालाब के समीप रहने वाले टेंपो चालक प्रदीप साव के बड़े पुत्र प्रिंस कुमार साव डीएवी मध्य विद्यालय झरिया का कक्षा अष्टम का छात्र था, परीक्षा देने के लिए केसी गर्ल्स स्कूल गया था। करीब एक बजे परीक्षा समाप्त होने पर वह स्कूल से बाहर निकल रहा था, तभी अचानक मुख्य गेट के ऊपर का छज्जा उस पर गिर गया. उससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन व आसपास के लोगों ने आनन-फानन में उसे निजी अस्पतालों में ले गये, लेकिन किसी ने भर्ती नहीं ली।एक घंटे बाद उसे धनबाद जालान हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां के चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

दूसरी पाली के परीक्षार्थी डरे-सहमे से दिये परीक्षा

दूसरी पाली में परीक्षा दे रहे छात्र-छात्राएं हंगामा देख कर डरे-सहमे रहे। कई विद्यार्थियों के अभिभावक रोते बिलखते स्कूल पहुंचे।पुलिस ने परीक्षा समाप्त होने के बाद सभी विद्यार्थियों को बारी-बारी से स्कूल से बाहर निकाला।

1932 से संचालित है स्कूल, चार साल पहले हुई थी मरम्मत

बताया जाता है कि केसी गर्ल्स स्कूल का भवन जर्जर होने के कारण स्कूल की नौवीं और दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों को झरिया एकेडमी स्कूल में स्थानांतरित कर दिया गया था। कक्षा प्रथम से अष्टम तक की कक्षाएं इसी भवन में संचालित हो रही हैं। यह विद्यालय 1932 से संचालित है. चार साल पूर्व विद्यालय की मरम्मत की गयी थी।

Share this news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *