JamshedpurLatestNewsNews postझारखण्ड

जमशेदपुर : जेल में बंद अपराधियों को छुड़ाने वाले गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफ़ाश, दो गिरफ्तार

Jamshedpur : जमशेदपुर पुलिस को फर्जी जमानतदार बनाकर जेल में बंद अपराधियों को छुड़ाने वाले गिरोह का पर्दाफाश करने में सफलता मिली है. इस संबंध में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

गिरफ्तार अभियुक्तों में अरविंद प्रसाद सिंह और नवीन कुमार राय शामिल है. पुलिस ने इनके पास से 54 आधार कार्ड, 17 वाहनों के रजिस्ट्रेशन कार्ड, 25 सेट आधार कार्ड एवं वाहनों के रजिस्ट्रेशन नंबर एवं वाहन का पॉलिसी पेपर का छाया प्रति, 57 पीस 20रुपये, 5 रुपये और 2 रुपये के स्टांप पेपर, अलग- अलग व्यक्तियों का पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ 30 पीस, दो पीस छोटा स्टेपलर और तीन मोबाइल बरामद किया है.

इस संबंध में जानकारी देते हुए एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि लगातार उन्हें सूचना मिल रही थी कि कुछ लोग फर्जी आधार कार्ड एवं वाहनों का रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र बनाकर फर्जी व्यक्ति बनाकर जेल में बंद अपराधियों को जमानत लेने के लिए जमानदर बन रहे हैं.

इस संबंध में सिविल कोर्ट सुरक्षा में लगाए गए पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों को कोर्ट परिसर में आने- जाने वाले व्यक्तियों का सघन जांच करने एवं संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखने के लिए निर्देशित किया गया था. इसी क्रम में सोमवार को सिविल कोर्ट गेट नंबर 3 पर तैनात पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों द्वारा दो संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा गया. दोनों व्यक्तियों का जांच किया गया. जिनके पास से एक ही आधार कार्ड नंबर, नाम एवं पता के कई आधार कार्ड जिसमें अलग- अलग व्यक्तियों का फोटो बरामद किया गया है. इसके अलावा दोनों व्यक्तियों के पास से कई वाहनों के रजिस्ट्रेशन कार्ड का मूल प्रति, छाया प्रति, स्टांप टिकट, अलग- अलग व्यक्तियों का 30 पासपोर्ट साइज फोटो इत्यादि बरामद किया गया. पूछताछ में दोनों व्यक्तियों ने बताया कि पैसा लेकर अपराधियों के जमानत के लिए फर्जी बेलर बनते हैं और एक ही आधार नंबर एवं नाम के आधार कार्ड में अलग-अलग व्यक्तियों का फोटो लगाकर दूसरे व्यक्तियों को भी फर्जी बेलर बनाते हैं. जिन्हें पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.

Share this news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *