चाईबासा : बाल मंडली की 75 वीं वर्षगांठ मनाने को लेकर हुई बैठक, रामनवमी में 16 झांकी बनाने का लिया गया निर्णय
Chaibasa : बाल मंडली की 75 वीं वर्षगांठ को उल्लासपूर्ण मनाने के लिए राजकुमार रजक संरक्षक सह सभापति की अध्यक्षता में बाल मंडली की अंतिम बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में हीरक जयंती मनाने हेतु सर्वप्रथम रामनवमी जुलूस के झांकी पर विचार किया गया.
इस बार बाल मंडली के सदस्यों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. उन्होंने कुल 16 झांकी बनाने का निर्णय लिया है. जिसे बैठक में रखकर सभी झांकियों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई. संरक्षक राजकुमार रजक ने कहा झांकी इस तरह से आकर्षक बनाई जाए की हीरक जयंती बाल मंडली रामनवमी जुलूस का यादगार पल बना रहे.
बाल मंडली रामनवमी पूजा समिति की स्थापना 1949 ई को मंडल उस्ताद के द्वारा की गई थी. इस पर राजकुमार रजक ने कहा कि ये हम सभी लोगों को अवसर मिला है कि हम सभी सदस्य अपने पूर्वजों के द्वारा निर्माण किए गए अखाड़े को 75 वीं वर्ष मना रहे हैं. इसे अनुशासन एवं हर्षो उल्लास के साथ मनाया जाए. जुलूस में एक खास निर्णय लिया गया की बाल मंडली रामनवमी पूजा समिति के वरिष्ठ सदस्यों को पगड़ी एवं तलवार देकर सम्मानित दोपहर 1:00 से किया जाएगा. ये सम्मान समारोह विजय कुमार निषाद अध्यक्ष की देखरेख में संपन्न होगा. रामनवमी जुलूस में आकर्षकता लाने के लिए बाहर से डंका बजा का अग्रिम दिया जा चुका है. जुलूस में सभी सदस्यों के हाथों में रंग-बिरंगा झंडा बाल मंडली के 75 वीं वर्ष से पटा रहेगा. जुलूस में आकर्षक खेल का प्रदर्शन भी होगा. खेल का अभ्यास बाल मंडली परिसर में वरिष्ठ सदस्यों की देख रेख में होगा. हीरक जयंती के अवसर पर एक सेल्फी प्वाइंट फूलों से सजा हुआ. बाल मंडली प्रतीक भी बनाया जाएगा. इसमे जुलूस में शामिल सभी लोग अपना सेल्फी ले सकते हैं. बैठक के अंत में धन्यवाद ज्ञापन बाल मंडली के वरिष्ठ सदस्य जयदेव त्रिपाठी ने किया. बैठक का संचालन पूर्व प्राचार्य एवं बाल मंडली के वरिष्ठ सदस्य अनंत लाल विश्वकर्मा ने की.
बैठक में मुख्य रूप से विजय कुमार निषाद, रिंकू पाणिग्रही, सजल रजक, राहुल रजक, जय निषाद, निखिल निषाद, धीरज गोप, सुमित झा, रंजन राम, सूरज निषाद,मनीष निषाद, रोहन गुप्ता, यशवर्धन राज, प्रशांत निषाद, नीरज निषाद, बाला करवा, देवाशीष कुमार, सोनू निषाद, दीपक कुमार, शुभम पांडे, सोनू निषाद, प्रियांशु झा, पीयूष राम, यशराज निषाद आदि लोग उपस्थित रहे.