LatestNewsNews postझारखण्ड

सिविल कोर्ट में बंपर भर्ती, असिस्टेंट व क्लर्क के 428 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित

Desk:- झारखंड हाइकोर्ट ने विज्ञापन निकाला है, सिविल कोर्ट में असिस्टेंट व क्लर्क के 428 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन हेतु आमंत्रित किया गया है।
दोनों पदों के लिए स्नातक के साथ कंप्यूटर में डिप्लोमा होना आवश्यक है। अनारक्षित पुरुष आवेदकों के लिए 130 पद तथा चार पद महिलाओं के लिए आरक्षित होगा, जबकि एससी के लिए 58 पद तथा चार पद महिलाओं के लिए आरक्षित होगा। एसटी के लिए 143 पद तथा पांच पद महिलाओं के लिए आरक्षित होगा। बीसी-1 के लिए 38 पद तथा एक पद महिलाओं के लिए आरक्षित होगा। बीसी-2 के लिए 14 तथा आर्थिक रूप से कमजोर (इडब्ल्यूएस) के लिए 27, दिव्यांग के लिए 13 तथा खेल कोटा के लिए एक पद समेत कुल 428 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये है़ं।
एक जनवरी 2024 को अनारक्षित पुरुषों के लिए न्यूनतम उम्र 21 वर्ष तथा अधिकतम उम्र 35 वर्ष तथा महिलाओं के लिए 38 वर्ष होनी चाहिए। इसी प्रकार बीसी-1 व बीसी-2 के पुरुषों के लिए 37 वर्ष तथा महिलाओं के लिए 38 वर्ष, एसटी-एससी महिला व पुरुष के लिए 40 वर्ष, दिव्यांग को उम्र सीमा में दस तथा भूतपूर्व सैनिकों को उम्र सीमा में पांच वर्ष की छूट दिया गया है। आवेदकों को रंगीन स्कैन किया हुआ फोटो और सर्टिफिकेट भेजना है। आवेदन में आवेदकों का हस्ताक्षर ब्लैक इंक से होना चाहिए। आवेदकों का चयन लिखित व इंटरव्यू के बाद मेरिट के आधार पर किया जायेगा।

Share this news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *