LatestNewsNews postझारखण्ड

Heavy Blasting- हिलटॉप आउटसोर्सिंग कंपनी ने की हेवी ब्लास्टिंग, पत्थर गिरने से एक घ्याल

Dhanbad:-( Kumar Ashok)सोमवार को हिलटॉप आउटसोर्सिंग कंपनी के ब्लास्टिंग से 22 / 12 के निवासी मो०मिनाज के घर के एस्वेटस टूट गया। पत्थर के गिरने से मो० मिनाज के 22 वर्षीय पुत्र मो० अय्यान गम्भीर रूप से घायल हो गए।परिवार के सदस्यो के द्वारा आनन-फानन मे घायल युवक को कतरास के एक नर्सिंग होम मे एडमिट कराया गया।

डॉक्टरों के अनुसार घायल युवक को सर मे चोट लगी है फिलहाल युवक खतरे से बाहर है। हैवी ब्लास्टिंग की सूचना पाकर ग्रामीणो ने आउटसोर्सिंग के कार्य स्थल पर पहुंचकर हो हंगामा करने लगे और कंपनी के काम को घंटो रोक दिया।
घटना की सूचना पाकर जोगता पुलिस घटनास्थल पहुंचकर टूटे हुए घर का निरीक्षण कर मरम्मत करने का आश्वासन दिया। आउटसोर्सिंग कंपनी के पदाधिकारी के द्वारा भी ग्रामीणों को अस्वस्थ किया गया की जो भी नुकसान हुआ है ग्रामीण को उसकी भरपाई कर दी जाएगी।

मौक़े पर आउटसोर्सिंग कंपनी ने ग्रामीणों को अस्वस्थ करते हुए कहा कि आगे के समय में इतनी हैवी ब्लास्टिंग नहीं की जाएगी। वही मोहम्मद मिनाज का कहना है कि जब से हिल टॉप आउटसोर्सिंग कंपनी यहां काम करने आई है हम लोग हमेशा डर के साए में रहते हैं, न जाने कब कंपनी हैवी ब्लास्टिंग करेगा और पत्थर उड़ कर हम लोग का घर के ऊपर आ गिरे इसकी कोई संभावना नहीं है। कभी भी कोई बड़ी हादसा घट सकती है विशेषण प्रबंधन और कंपनी के द्वारा ना ही हम लोग को पुनर्वास किया जा रहा है और ना ही कोई उचित मुआवजा दिया जा रहा है।


अगर विशेषण प्रबंधन के द्वारा हम लोग कहीं जमीन उपलब्ध कराया जाता है तो हम लोग जाने के लिए तैयार हैं लेकिन विशेषण प्रबंधन कान में तेल डालकर सोई हुई अगर देखा जाए तो आउटसोर्सिंग कंपनियों के द्वारा लगातार जीवन की स्वतंत्रता नामक मौलिक अधिकार का हनन कर रही है। आगे इन्होंने कहा कि बीसीसीएल प्रबंधन और कंपनी के हठधर्मिता के कारण हम ग्रामीणों को न ही पुर्नवास किया जा रहा है और ऩ ही कही जमीन उपलब्ध करा रही है मजबूरन हम ग्रामीण लोग भय के साये मे जीने को मजबूर है।

Share this news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *