BJPLatestNewsNews postVideosझारखण्डराजनीति

Big Breaking-MP Geeta Koda face Oppose-मोहनपुर में सांसद गीता कोड़ा का ग्रामीणों ने किया विरोध, मामला हाथापाई तक पहुँची

Saraikella|Gamharia: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी से उम्मीदवार और वर्तमान सांसद गीता कोड़ा लगातार सिंहभूम में दौरा कर रही है, इसी कड़ी में रविवार को गम्हरिया मंडल के मोहनपुर क्षेत्र में उनको आगमन हुआ था जाँहा उनको ग्रामीणों का भारी विरोध झेलना पड़ा, नौबत हाथापाई तक आ गई। सूचना मिलते ही प्रशासनिक पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझा बुझाकर मामला को शांत कराया।

दरअसल रविवार को गम्हरिया मंडल के मोहनपुर क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा दौरा में आई। जैसे ही भाजपाइयों का काफिला मोहनपुर पहुंचा, क़ाफ़िला देख कर ग्रामीण उग्र हो उठे और गीता कोड़ा का रास्ता रोक दिया। इस दौरान ग्रामीण पारंपरिक हथियारों से लैस थे और लगातार गीता कोड़ा के विरोध में नारेबाजी कर रहे थे। इसमें ग्रामीण बुजुर्ग, युवा- महिला पुरुष सभी शामिल थे। सभी को भाजपा के खिलाफ नारेबाजी करते हुए देखा गया।
विरोध का सूचना मिलते ही गम्हरिया थानेदार बीडीओ सीओ सहित तमाम प्रशासनिक पदाधिकारी मौके पर पहुंचे। और किसी तरह समझा बुझाकर ग्रामीणों के चंगुल से उन्हें मुक्त कराया।

देखे वीडियो

ग्रामीणों का कहना है कि बगैर ग्राम सभा से परमिशन लिए चुनाव प्रचार में भाजपाई कैसे पहुंच गए यह उनकी परंपरा के खिलाफ है। बता दे कि गीता कोड़ा इससे पहले कांग्रेस में थी। बीजेपी में जाते ही आदिवासी बहुल गांव में उनका विरोध देखा जा रहा है। इस दौरान भाजपा के कद्दावर नेता गणेश महाली, रश्मि साहू, अमित सिंह देव, राकेश सिंह, मनोज तिवारी, स्वप्निल सिंह, निरंजन मिश्रा सहित गम्हरिया एवं आरआईटी मंडल के दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।

Share this news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *