हेंसल, एदल एवं मुरुमडीह में रामनवमी की निकली भव्य शोभायात्रा, कलाकारों ने दिखाए हैरतअंगेज करतब
राजनगर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न बजरंगबली पूजा कमेटी की ओर से गुरुवार को रामनवमी का भव्य शोभायात्रा निकाली गई। बजरंगबली पूजा कमेटी हेंसल की ओर से प्रतिवर्ष की तरह इस बार भी पूर्व निर्धारित रूट श्री श्री बजरंगबली मंदिर हेंसल से डांगरडीहा होते हुए पाटा हेंसल।
पुनः पाटा हेंसल से मंदिर फिर हेंसल गांव के अंदर से सिजुलता तक निकली। इसके बाद मंदिर में आकर शोभायात्रा समाप्त हुई। इस दौरान जयश्री राम का उद्घोष करते हुए रामभक्त शोभायात्रा में चल रहे थे। कलाकारों ने हाथ में तलवार, लाठी, डंडा से हैरत इंगेज करतब दिखाते हुए शोभायात्रा में चल रहे थे। इस दौरान राम की आकर्षक झांकी निकाली गई थी। रामभक्तों में कोई हनुमान, तो कोई राम, लक्षण, सीता, तो कोई राक्षस का रूप धारण कर शामिल हुआ। इस दौरान कमेटी के सचिव मनोज पटनायक, अध्यक्ष गोपाल सरकार, नेम्बू प्रधान, विनोद ज्योतिषी समेत कई लोगों के देखरेख में जुलूस निकला।
वहीं मुरुमडीह में सुजीत राउत एवं कमेटी के सदस्यों के देखरेख में भव्य शोभायात्रा यात्रा निकली गई। शोभायात्रा में हनुमान की प्रतिमा लेकर भ्रमण किया। इस दौरान रामभक्तों ने हनुमान, राम, लक्षण और रक्षास के वेशभूषा में शामिल हुए। मुरुमडीह मंदिर से दुर्गा मैदान राजनगर मुख्य बाजार तक जुलूस निकली। इससे पहले दुर्गा मैदान में कलाकारों ने एक से बढ़कर करतब दिखाया। जिन्हें देख लोगों ने दांतों तले उंगली दबा ली। इसके बाद रामनवमी का शोभायात्रा एवं करतब देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ी।
इस दौरान चारों ओर जय श्री राम का उद्घोष सुनाई देता रहा। इधर एदल में भी प्रतिवर्ष की तरह भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा एदल से सोनारडीह पुनः एदल से रूपानाचना होकर एदल में समाप्त हुई। हेंसल में आयोजित शोभायात्रा में थाना प्रभारी अमिश कुमार भी शामिल हुए। सुरक्षा को लेकर पुलिस बल चप्पे चप्पे पर तैनात रही।शोभायात्रा को देखते हुए साथ शाम को बिजली काट दी गई थी।