बी ब्लॉक महावीर क्लब मऊभण्डार के नवमी मिलन समारोह में दिखी भाईचारे की झलक, नारी शक्ति का हुआ प्रदर्शन
घाटशिला : (सिद्धार्थ आनंद )रामनवमी पर परंपराओं का निर्वहन करते हुए बी-ब्लॉक महावीर क्लब रामनवमी अखाड़ा समिति मऊभण्डार की ओर से बुधवार की देर शाम नवमी मिलन समारोह का आयोजन किया गया. नवमी मिलन समारोह में सभी धर्म विशेष के लोगों के साथ क्षेत्र के कई गणमान्य लोगों ने शिरकत किया तथा अखाड़ा में लाठी समेत कई तरह के खेल का प्रदर्शन किया.
मुहर्रम कमिटी मऊभण्डार के सदस्यों ने आपसी भाईचारा को बढ़ावा देते हुए महावीर क्लब के सदस्यों के संग जमकर खेल का प्रदर्शन किया. महावीर क्लब की ओर से गणमान्य नागरिकों को फूलमाला पहनाकर सम्मानित किया गया. महिलाओं ने भी अखाड़ा में उतरकर नारी शक्ति का परिचय दिया. छोटे-छोटे बच्चों ने भी अखाड़ा में कई तरह के खेल का प्रदर्शन किया जिसकी सभी ने सराहना की. केंद्रीय अखाड़ा समिति के अध्यक्ष रूपेश दूबे ने बताया कि मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम के जन्मोत्सव का त्योहार रामनवमी पर बी-ब्लॉक महावीर क्लब की ओर से प्रत्येक वर्ष नवमी मिलन समारोह आयोजित किया जाता है जिसमें सभी धर्म के लोग शिरकत करते हैं. यह वर्षों पुरानी परम्परा है जिसका उद्देश्य भाईचारा और आपसी एकजुटता को बढ़ावा देना रहा है. वर्षों पहले शुरू हुई इस परंपरा का आज भी वे लोग निर्वहन कर रहे है. ऐसी ही परंपरा मुस्लिम धर्मावलम्बियों के त्योहार मुहर्रम के समय में भी निभाया जाता है.
नवमी मिलन समारोह में पूर्व राज्यसभा सांसद डॉ प्रदीप कुमार बलमुचू, बीडीओ यूनिका शर्मा, सत्येंद्र कुमार, आईसीसी के ईडी श्याम सुंदर सेठी, डीजीएम श्रवण कुमार झा, एजीएम जेपी मिश्रा, झामुमो नेता आस्तिक महतो, भाजपा के नेता लखन मार्डी, डॉ सुनीता देवदूत सोरेन, शौर्य चक्र से सम्मानित मो जावेद, ओपी प्रभारी गौतम कुमार, एएसआई भगवान सिंह, यूनियन अध्यक्ष बीएन सिंहदेव, सहायक सचिव एनके राय, संजय कुमार, शशांक तिवारी, डॉ सोहनी सिन्हा, राजू हलदर, प्रशांत कुमार, शिव मंदिर समिति के महासचिव नवल सिंह, एसबी चौधरी, दीपक जयसवाल, मुनिब शर्मा, जेबीकेएसएस के रामदास मुर्मू, महिला समिति की अध्यक्ष आरती दत्ता, महासचिव रूबी सिंह, मुहर्रम कमिटी के सदर शेख आजाद, हुसैन अंसारी, फिरोज आलम, शमीम अंसारी, मस्जिद कमिटी के पूर्व सचिव महमूद अली, कमरुल हसन, घाटशिला कॉपर मजदूर संघ के कार्यकारी अध्यक्ष सच्चिदानंद त्रिपाठी, महामंत्री धर्मेन्द्र सिंह, साधन बागती, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष विजय पांडेय, महामंत्री प्रदीप सिंह तोमर, प्रमोद सिंह, दीपक सिंह, माणिक महंती, सुमित सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष कृष्णा शर्मा, कांग्रेस अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष शेख अशरफ, सत्यजीत सीट, राजन बाजराय, पूर्व पंसस निर्मला शुक्ला, वरीय पत्रकार राजेश सिंह, केन्द्रीय कमिटी के संयुक्त सचिव मंतोष मंडल, राहुल सिंह, सुरेश चौहान, रविप्रकाश सिंह, गणेश बारीक, मोहन दास, गोपालपुर अखाड़ा समिति के अध्यक्ष रिंकू सिंह, रणवीर सिंह, इंदुभूषण सिंह, बजरंग परिषद के महासचिव प्रकाश जयसवाल, महावीर क्लब के उस्ताद अशोक चौधरी, राकेश दूबे, एस राजन, लाइसेंसी शम्भू जेना, प्रकाश शर्मा, संयोजक संजय अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, हिमालय बागती, आशीष बागती, अशोक पाठक, रवि शंकर राय, राजकिशुन राय, चेतन सिन्हा, एंथोनी विल्सन, ऋतु सिंह, राजा दत्ता, राजेश दूबे, सुरेश, निखिल प्रसाद, बापी मंडल, अमन साव, रितेश शर्मा, ओम ठाकुर, ललित नमाता, प्रेम रेवानी, शक्ति प्रसाद धल, संजीव सिंह तोमर, नीरज छेत्री, चंद्रमा सिंह, अभिषेक सिंह, विनय बैठा, शुरू रेवानी, प्रकाश रेवानी, अभय दूबे, विवेक दूबे, सौगात, एरिक, हरेकृष्ण पातर, विद्यासागर पातर, मुकेश गिरी, सपन सिंहदेव समेत कई अन्य उपस्थित थे.