DC saraikelaLatestNewsNews postधर्मसरायकेला

Kandra-Procession जय श्री राम के नारों के साथ कांड्रा में राम भक्तों ने निकाली भव्य शोभायात्रा, हैरतअंगेज करतब देखने उमड़ा श्रद्धालुओं का हुजूम

कांड्रा चैती नवरात्र के दसवें दिन कांड्रा में भव्य जुलूस निकाली गई. गुरुवार सुबह जहां कलश और मूर्ति विसर्जन के साथ माता रानी को विदाई दी गई वहीं शाम में कांड्रा के विभिन्न अखाड़ा समितियों के अध्यक्षों द्वारा सलामी लेने के उपरांत आकर्षक शोभायात्रा निकाली गई. जिसे देखने के लिए दूरदराज के ग्रामीण क्षेत्रों से भी काफी संख्या में लोग आए.
अखाड़ा समितियों के सभी राम भक्तों ने माथे पर भगवा गमछा लपेटे जय श्री राम के नारों के साथ अपनी आस्था प्रकट कर रहे थे. इस दौरान जमकर आतिशबाजी भी हुई और राम भक्तों ने कई तरह के हैरतअंगेज करतब दिखाए. नुकीले तारों पर चलने, छाती पर पत्थर और ट्यूबलाइट तोड़ने, शरीर पर लोहे के शिक घुसाने से लेकर कई हैरतअंगेज कारनामे प्रदर्शित किए गए.
इस दौरान विधि- व्यवस्था बनाए रखने के लिए स्थानीय थाना प्रभारी विनोद कुमार मुर्मू पूरे दलबल के साथ स्वयं उपस्थित रहे एवं शांति और भाईचारे के साथ रामनवमी संपन्न कराने में अग्रणी भूमिका निभाई. वहीं भारी वाहनों को रोकने हेतू जहां उपायुक्त द्वारा 12 घंटों के लिए एक दिन पहले ही नो एंट्री का आदेश जारी किया गया था. वहीं जिन-जिन मार्गों से यात्रा निकली लोगों ने चने और शरबत बांट जुलूस में शामिल भक्तों का हौसला बढ़ाया. इस दौरान भक्तों का उत्साह दोगुना नजर आया.

बता दें कि कांड्रा में अखाड़ा निकालने की वर्षों पुरानी परंपरा है और जिले में यहां की अखाड़े की हर जगह हमेशा चर्चा होती है. 1962 से श्री श्री महावीर मंदिर कमेटी कांड्रा बाजार बजरंग अखाड़ा समिति, युवक समिति कांड्रा बस्ती द्वारा अखाड़ा निकाला जा रहा है

Share this news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *