इंडिया गठबंधन को मिलेंगी 295 से ज्यादा सीटें : जयराम रमेश
दिल्ली :-कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव जयराम रमेश ने पार्टी मुख्यालय में प्रेस वार्ता के माध्यम से देशभर के पार्टी के प्रमुख नेताओं, और प्रदेश अध्यक्षों और विधायक दल के नेताओं से बातचीत की और राज्यों में पार्टी एवं इंडिया विपक्षी गठबंधन की स्थिति पर चर्चा की। वही उन्होंने दावा किया है कि विभिन्न चैनलों और एजेंसियों क़े मध्यम से कराये गये एग्जिट पोल सर्वे झूठे हैं,और विपक्षी गठबंधन को 295 से ज्यादा सीटें मिलेंगी।
किन किन राज्य में कांग्रेस ने किया दावा
जयराम रमेश के साथ इस संवाद में पार्टी क़े नेताओं क़े द्वारा अपने-अपने राज्यों में गठबंधन को मिल रहीं सीटों पर अपने-अपने दावा किये । हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष उदय भान ने दावा किया कि पार्टी ने राज्य में शानदार चुनाव लड़ा है और कांग्रेस को 08 सीटें मिलेंगी इसकी में दवा करता हूँ । इसी तरह से गुजरात कांग्रेस के अध्यक्ष शक्ति सिंह गोहिल ने दावा किया है कि पार्टी 04 से 05 सीटें जीतेगी और करीब 12 सीटों पर हमारा कड़ा मुकाबला होंगी । इसी तरह से राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष ने दावा किया कि वहां पार्टी 12 से 13 सीटें जीतने वाले है दावे क़े साथ कहाँ । यही पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष प्रताप सिंह बाजवा ने जवाब दिया एग्जिट पोल में कांग्रेस को यहां 07 से 09 सीटें मिलने का दावा किया जा रहा है और उनका भी वही मानना है कि पंजाब में कांग्रेस 09 सीटें जीतना तय माना जा रहा है ।
महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने दावा किया कि कांग्रेस को राज्य में 16 सीटें और गठबंधन को 38 से 40 सीटें मिलेंगी। कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने राज्य विधानसभा चुनाव के दौरान एग्जिट पोल और असल नतीजों के बीच के अंतर को दर्शाते हुए दावा किया कि यहां की दो-तिहाई सीटें कांग्रेस के खाते में जानी चाहिए । हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखू ने दावा किया कि सभी 04 सीटों पर कड़ी टक्कर है और 02 पार्टी के पक्ष में जा सकता हैं। झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने भी दावा किया कि यहां पार्टी गठबंध में 08 से 10 सीटें जीतना तय है । बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने दावा किया कि राज्य में गठबंधन को 20 से ज्यादा सीटें मिलना तय बताया ।