पूर्व भाजपा नेता एमडी बारीक ने सिंहभूम सांसद जोबा माझी को जीत की दी बधाई

Chaibasa:- श्रीमती जोबा कि जीत पर पुष्प गुच्छा लेकर बधाई देने उनके आवास पहुचे पूर्व भाजपा नेता एमडी बारीक, बोले चाइबासा की जनता ने प्यार भेजा है।
बता दें कि सिंहभूम सीट पर जोबा माझी ने प्रचंड जीत दर्ज की और अपने प्रतिद्वंदी गीता कोड़ा को लगभग 1,70,000 वोटो से हराया।

एमडी बारीक उस वक्त सुर्ख़ियों में आए जब उन्होंने भाजपा से 20 साल से अधिक पुराना रिश्ता को तोड़ा और सांसद जोबा माझी की नॉमिनेशन सभा में अपने दल बल के साथ INDIA घठबंधन में शामिल हो गए। चाइबासा में उन्होंने धुआँधार जनसंपर्क अभियान चलाया जिसका नतीजा ये निकला कि सिंहभूम लोकसभा के अन्तर्गत 6 विधानसभा मे से चाइबासा विधानसभा में जीत की अंतर सबसे अधिक रही।

एमडी बारीक ने सांसद जोबा माझी से मुलाक़ात की उनको पुष्प गुच्छा देकर जीत की बधाई दी साथ ही चाइबासा की समस्याओं से अवगत कराया जिसपर सांसद ने जल्द-जल्द निजात दिलाना का आसवासन दिया।
