भाषा संरक्षण को लेकर कुड़मि सेना ने उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन
सरायकेला :- झारखंड में हो रहे भाषा सर्वेक्षण को लेकर स्कूल से गलत रिपोर्ट भेजे जाने को लेकर कुड़मि सेना क़े प्रदेश सचिव पोबीर महतो क़े नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल कर सरायकेला खरसावां जिले के उपायुक्त को उक्त विषय को लेकर सौंपा ज्ञापन.
वही मौके पर प्रदेश संयुक्त सचिव विष्णु देव महतो ने कहा कि मातृभाषा हमारे जीवन में विशेष महत्व होता है, मातृभाषा के बिना हमारा जीवन अधूरा है, एकमात्र मातृभाषा ही हमारे देश की संस्कृति और इतिहास सामाजिक परंपराओं से जुड़ने की क्षमता रखती है, भारत देश में विभिन्न प्रकार की भाषाएं बोली जाती है, प्रत्येक भाषा व्यक्ति को उसके सामाजिक स्तर की पहचान देती है, हमारा कुड़मालि भाषा के शिक्षक बहाली होना चाहिए अन्यथा समाज के नेतृत्वकर्ता आंदोलन को बाध्य होंगे.