कूदा तिरुलडीह मैदान में नाइट फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन
कुकड़ू:(Sudhir kumbhakar) सराइकेला जिला के कुकड़ू प्रखण्ड क्षेत्र के कूदा तिरुलडीह फुटबॉल मैदान में सोलोआना समिति कूदा तिरुलडीह के तत्वाधान में नाइट फुटबॉल टूर्नामेंट शुभारंभ हुआ।इस टूर्नामेंट में कुल 24 फुटबॉल टीम ने भाग लिया है। जिसमे कुल छह पुरस्कार रखा गया है, प्रथम पुरस्कार 28000, द्वितीय पुरस्कार 23000, तृतीय पुरस्कार 15000, चौथा, पांचवा और छठा पुरस्कार 11000 रुपया तथा ट्रॉफी रखा गया है।
टूर्नामेंट का विधिवत उद्घाटन समाजसेवी खगेन चंद्र महतो ने किया
टूर्नामेंट का विधिवत उद्घाटन समाजसेवी खगेन चंद्र महतो ने फुटबॉल को किक मारकर किया। संबोधन करते हुए श्री खगेन चंद्र महतो ने कहा की इस क्षेत्र में इस तरह का नाइट टूर्नामेंट ये पहला है। कमिटी को धन्यवाद देते हुए कहा की इस तरह का आयोजन समाज के हित में है। जहां खेल के प्रति जागरूकता होगी । समाचार लिखे जाने तक पहला मुकाबला FC तिरुलडीह और संजीत स्पोर्टिंग के बीच हुआ जिसमे FC तिरुलडीह ने पेनल्टी शूट आउट के द्वारा विजई हुआ। मौके पर तिरुलडीह पंचायत के मुखिया सुधीर सिंह, चौड़ा पंचायत के मुखिया रामबालक सिंह,तिरुलडीह थाना के ASI रंजीत प्रसाद, डॉ बरूण महतो, राजू कुडमी, MDअंसार अली, समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।