ज़िला में खुलेआम चल रहा है देशी महुवा शराब का धंदा, बिषैली शराब पीने से कृष्ण दास की हुई मौत
रिपोर्ट : कांड्रा से दयाल लायक
सराईकेला खरसावां जिला के नीमडीह थाना अंतर्गत रघुनाथपुर के जुगिपाडा गाँव मे देशी महुवा शराब पीने से कृष्णा दास (28 वर्षीय) की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कृष्णा दास शानिवार को दोपहर के समय उसी गांव के निवासी देशी महुआ शराब बिक्रेता सुधीर कुम्हार के दुकान में जा कर देशी शराब पीने के बाद कुछ ही छन में तड़पने लगता है ओर उसकी मौत हो जाती है। दास को तड़पते हुये देख कर सुधीर कुम्हार अपना दुकान को ताला लगाकर नीमडीह थाना पहुँचे ओर सूचना दिया । मृतक के माता इच्छा दास ओर ग्रामीण संयुक्त रूप में रघुनाथपुर वन विश्राम घर पहुँचे जहाँ ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में आभा यात्रा के दौरान पहुंचे रांची सांसद संजय सेठ से जाकर मिले और आप बीती कहानी सुनाई, सांसद संजय सेठ ने कहा जल्द अवैध देशी शराब चुआई और बिक्री को लेकर डीआईजी और एसपी से बातें करेंगे और कार्रवाई भी होगी।
नीमडीह पुलिस द्वारा चार घंटे बाद मृतक दास की बॉडी को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा करने के लिए सराईकेला सदर अस्पताल भेजा गया और आगे की कागजी कार्यवाही करने में जुटी पुलिस। नीमडीह थाना क्षेत्र से महज 500 मीटर दूरी पर गांव में तीन-चार लोग देसी शराब की बिक्री करते हैं। ग्रामीणों ने कई बार विरोध किया था परंतु पुलिस की सहयोग करने के कारण शराब विक्रेता की मनोबल दिन प्रतिदिन बड़ा होते जा रहा है अब ग्रामीणों द्वारा मन बना लिया है कि राज्य के राज्यपाल और डीआईजी को लिखित रूप से ज्ञापन सौपने की बातें कहीं और शराब चुलाई और बिक्री पर रोक लगाने के लिए आंदोलन करेंगे।