राज्य सरकार के नशा मुक्ति अभियान सिर्फ विज्ञापन तक ही सीमित- गणेश महाल
इतना ही नहीं आए दिन आदित्यपुर क्षेत्र में लूट हत्याएं जैसे संगहीन घटनाएं घट रही है,जिला प्रशासन और राज्य सरकार इन सारी घटनाओं को रोकने में विफल है। तो सरकार राज्य को कैसे नशा मुक्त बनाएंगे ये बड़ा सवाल है।
इस वर्तमान राज्य सरकार से नशा मुक्ति अभियान की उम्मीद करना बेमानी होगी। सरकार की नशा मुक्ति अभियान सिर्फ विज्ञापन तक में ही सीमित है।
