LatestNewsNews postझारखण्डसरायकेला

AIDSO ने नीट यूजी और यूजीसी नेट परीक्षा में हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ निकाला जुलूस

ईचागढ़:(Shivnath mahato)ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स ऑर्गनाइजेशन (एआईडीएसओ) ने नीट यूजी और यूजीसी नेट परीक्षा में हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ लाल बंगला से घाटशिला रेलवे स्टेशन तक जुलूस निकाला जिसमे सैकड़ों की संख्या में छात्रों ने विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया। सुभाष चौक पर रैली सभा में तब्दील हुई।

सभा को संबोधित करते हुए एआईडीएसओ के राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य अजय और अजीत ने कहा कि नौकरशाही संचालित एनटीए सर से पांव तक करप्शन में डूबी है। वह छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। एक के बाद एक पेपर लीक और भ्रष्टाचार की घटनाएं लाखों परीक्षार्थियों के लिए जानलेवा साबित हो रही है। एनटीए और सरकार मामलें की निष्पक्ष और त्वरित जांच करके दोषियों को सजा देने की बजाए मामले को दबाने और लीपापोती करने में लगी है। भ्रष्टाचार को रोकने के लिए कानून बनाना ही काफी नहीं बल्कि सही निगरानी तंत्र विकसित किया जाए, मामले की त्वरित और निष्पक्ष जांच की जाए, दोषियों को उदाहरण मूलक सजा दी जाए। शिक्षा में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ जब भी आवाज उठती है तो हमारी सरकारें उधर उधर की बातें करके या कोई कानून बना करके इति श्री कर लेते है।एआईडीएसओ के मेडिकल छात्र नेता सम्स मुसाफिर ने कहा कि लाखों अभ्यर्थी घर द्वार छोड़ करके बड़े शहरों की महंगी कोचिंगो में लाखों रुपए खर्च करके दिन रात पढ़ाई करके परीक्षा देते है। लेकिन चहेतों और पैसे देने वालों के चयन होते है। जिससे अभ्यर्थियों के सपने टूट जाते है। एआईडीएसओ हमेशा से शिक्षा और शिक्षा प्रबंधन के केंद्रीकरण के खिलाफ आंदोलन करता रहा है। एआईडीएसओ केंद्र सरकार से मांग करता है कि भ्रष्टाचार के आरोपों की निष्पक्ष और त्वरित न्यायिक जांच कराई जाए, दोषियों को उदाहरण मूलक सजा दी जाए, एनटीए को खत्म किया जाए, केंद्रीय शिक्षा मंत्री जिम्मेदारी लेते हुए तुरंत स्टीफा दे।

अंत में AIDSO के झारखंड राज्य के सचिव कॉमरेड सोहन महोतो द्वारा केंद्रीय शिक्षा मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान का पुतला जलाया।

Share this news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *