झारखण्डराजनीति

घाटशिला पूर्व विधायक लक्ष्मण टुडू ने किया प्रेस वार्ता, झामुमो सरकार जनता को सिर्फ दिग्भ्रमित कर रही है : लक्ष्मण टुडू

घाटशिला 🙁 सिद्धार्थ आनंद )घाटशिला के मऊभंडार में राज्य के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के आने से पूर्व उनसे जनता को काफी उम्मीदें थी, पर लोगों की उम्मीदों पर सीएम खरे नहीं उतर पाए. यह बात घाटशिला के पूर्व विधायक लक्ष्मण टुडू ने दाहीगोड़ा के एक होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन कर पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही.

पूर्व विधायक लक्ष्मण टुडू ने बताया कि मुख्यमंत्री के आने से पूर्व उनके द्वारा दिए जाने सौगात अखबारों के सुर्खियों में थी, परंतु घाटशिला के विकास को लेकर यहां के जनता को उनसे काफी उम्मीदें थी जो पूरी नहीं हुई. सीएम ने घाटशिला के हित में कुछ भी घोषणा नहीं किया. उन्होंने कहा कि सीएम के दौरे पर सिर्फ पैसों की बर्बादी हुई है. उन्होंने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री मऊभंडार के प्लांट को चालू करने के लिए बातें की परंतु सवाल यह उठती है कि आखिर साढ़े चार सालों में राज्य सरकार कंपनी के बारे में क्यों नहीं कुछ किया. खदानों को लेकर सरकार ने पहले क्यों कोई पहल नहीं किया. पूर्व विधायक लक्ष्मण टुडू ने कहा कि भारत सरकार का वन एवं पर्यावरण मंत्रालय फ़ाइल को तभी स्वीकृति प्रदान कर सकता है जब उसे राज्य सरकार की स्वीकृति मिली हो. उन्होंने कहा कि कॉपर खदानों को लेकर सीएम चंपई सोरेन लोगों को सिर्फ दिग्भ्रमित कर रहे है. सच्चाई यही है कि भारत सरकार को राज्य सरकार से पर्याप्त सहयोग नहीं मिलने के कारण खदानें आज तक बंद पड़ी है. कहा कि राज्य सरकार आदिवासी-मूलवासी को भी सिर्फ बरगलाने का काम करती है.

झारखण्ड की जनता ने बेहतर सरकार चलाने के लिए मौका दिया था लेकिन आदिवासी हित की बात करने वाली सरकार ने आदिवासियों का ही शोषण किया है.

श्री टुडू ने कहा कि महागठबंधन की सरकार को जल्द ही जनता जवाब देकर सत्ता से बेदखल करेगी. उन्होंने भरोसा जताया कि झारखण्ड में एकबार फिर भाजपा की सरकार बनेगी. इस मौके पर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सौरव चक्रवर्ती, संजय तिवारी, मुसाबनी प्रखंड प्रमुख रामदेव हेम्ब्रम, बुद्धेश्वर मार्डी, सुरेश महाली आदि मौजूद थे.

Share this news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *