झारखण्डसरायकेला

JBKSS केन्द्रीय सचिव गोपेश महतो ने किया पीड़ित परिवार को आर्थिक सहयोग

कुकड़ू:* (Shvnath Mahato)

बिस्तपितों का दर्द आखिर कोन समझेगा कभी पानी से बचने के लिए भागते है तो कभी हाथीयों से आखिर जाए तो जाए कहां। ये घटना है कुकडु प्रखंड के कुम्हारी गांव के पीछले कुछ दिनों से हाथी लगातार वही पर है । खुद को बचाने के लिए जब घर से भागे तो इधर घर जल कर राख हो गई।

जिसका सूचना मिलते ही केंद्रीय सचिव गोपेश महतो घटनास्थल पहुंचकर घटना का जायजा लिया साथ ही वन विभाग एवं अनुमंडल पदाधिकारी को उचित मुआवजा के लिए अनुरोध किया । परंतु घटना होने के इतना बाद भी कोई सही मुआवजा नहीं मिलने के कारण परिवार की स्थिति बहुत ही दयनीय होते जा रहा था क्योंकि उन परिवारों के घर का हर एक सामान जलकर खाक हो गया था। इसलिए JBKSS द्वारा खाद्य सामग्री और जरूरत हर तरह की सामान परिवार को सहयोग के रूप में मुहैया कराया गया । साथ ही परिवार को भरोसा दिलाते हुए कहा कि JBKSS हर वक्त आप लोगों की सहायता के लिए तात्पर्य रहेंगे साथ ही सरकार और प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि एक सप्ताह के अंदर पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा ना मिले तो JBKSS उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे ।

Share this news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *