एमसीए उम्मीदवार शिल्पा कुमारी बनी तिरुलडीह की आंगनबाड़ी सेविका*
ईचागढ़ : (Shvnath mahato)शनिवार को कुकड़ू प्रखंड के तिरुलडीह आंगनबाड़ी केंद्र का सेविका का चयन आमसभा के माध्यम से संपन्न हुआ। इस आमसभा में कुकड़ू के प्रभारी अंचलाधिकारी सह प्रभारी सीडीपीओ दीपक प्रसाद, आईसीडीएस की सुपरवाइजर संगीता कुमारी, तिरुलडीह के मुखिया सुधीर सिंह मुंडा, प्रधानाध्यापक कमल कुमार महतो, सहायक सब इंस्पेक्टर रंजीत प्रसाद समेत दर्जनों लोग मौजूद थे। आंगनबाड़ी सेविका चयन में पोषक क्षेत्र के कुल दस उम्मीदवारों ने अपना आवेदन दिया था। आंगनबाड़ी सेविका चयन में मैट्रिक, इंटर, बीए, बीएससी, एमए, एमकॉम, एमएससी तक पढ़ी महिला उम्मीदवारों ने आवेदन दिया था।
वहीं स्कूटनी एवं मेरिट के आधार पर सर्वाधिक 34 अंक लाने पर आमसभा के माध्यम से शिल्पा कुमारी, पति प्रीतीश कुमार महतो को तिरुलडीह आंगनबाड़ी केंद्र का सेविका के रुप में चयन किया गया। शिल्पा कुमारी का योग्यता मास्टर ऑफ़ कम्प्यूटर एप्लीकेशन है। इधर शिल्पा कुमारी के आंगनबाड़ी सेविका चयन होने के बाद कुकड़ू के प्रभारी सीओ सह प्रभारी सीडीपीओ दीपक प्रसाद ने उन्हें चयन से संबंधित औपबंधिक प्रमाण पत्र सौंपा। वहीं, उन्होंने पंद्रह दिनों के अंदर उप विकास आयुक्त के अनुमोदन के बाद सेविका चयन का मूल प्रमाण पत्र देने कि बात कही। तिरुलडीह गांव कि नव चयनित आंगनबाड़ी सेविका शिल्पा कुमारी ने कहा कि विभाग कि ओर से जो भी जिम्मेवारी मिलेगी उसे अच्छे से निर्वहन करेंगी एवं तिरुलडीह आंगनबाड़ी केंद्र को एक अलग पहचान देंगी।