NewsNews postझारखण्डसरायकेला

कुकड़ू : प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन, मैट्रिक, इंटर के टॉपरों को किया गया सम्मानित

 

 

लक्ष्य को तय करके शिक्षा ग्रहण करें बच्चें और देश का नाम रौशन करें: जैक अध्यक्ष

 

बाल विवाह रोकें, कम उम्र में न दे लड़कियों को विवाह : एसडीएम

 

 

चांडिल : (Shvnath mahato (बुधवार को कुकड़ू प्रखंड क्षेत्र के शहीद निर्मल महतो उच्च विद्यालय कुकड़ू में श्रीचरण महतो मेमोरियल उलगुलान फाउंडेशन, हेड़ेमुली के तत्वावधान में गुरुवंदन-शिष्य अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड अधिवद्ध परिषद के अध्यक्ष डॉ.(प्रो) अनिल कुमार महतो, अति विशिष्ट अतिथि के रूप में डीडीसी प्रभात कुमार बारदियार, विशिष्ट अतिथि के रूप में चांडिल के एसडीएम शुभ्रा रानी, सम्मानित अतिथि के रूप में समाजसेवी कार्तिक महतो और विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में जिला परिषद उपाध्यक्ष मधुश्री महतो उपस्थित हुई। इस कार्यक्रम का शुभारंम दीप प्रज्वलित कर किया गया। इसके बाद कार्यक्रम में वर्ष 2024 में मैट्रिक व इंटर परीक्षा में विद्यालय स्तर में टॉप करने वाले छात्र-छात्राओ को प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। वहीं, बच्चों के माता-पिता को भी शॉल और साड़ी आदि देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जैक के सदस्य सह श्रीचरण महतो मेमोरियल उलगुलान फाउंडेशन, हेड़ेमुली के सचिव डॉ.अरुण कुमार महतो ने किया।

कार्यक्रम को जैक अध्यक्ष डॉ. अनिल कुमार महतो, जिप उपाध्यक्ष मधुश्री महतो, डीडीसी प्रभात कुमार बारदीयार, एसडीएम शुभ्रा रानी, समाजसेवी कार्तिक महतो समेत कई वक्ताओं ने संबोधित किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जैक अध्यक्ष डॉ. अनिल कुमार महतो ने कहा कि बच्चें देश के भविष्य है और बगीचे के फूल है, जिसे संवारना हम सबों की जिम्मेवारी है। शिक्षा से ही समग्र समाज का विकास होता है। वहीं अपने संबोधन में चांडिल एसडीएम शुभ्रा रानी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह के कार्यक्रम करने से बच्चों का हौसला बढ़ता है। उन्होंने कहा कि बच्चें अपने लक्ष्य को तय करके शिक्षा ग्रहण करें और अपने स्कूल, माता-पिता और राज्य और देश का नाम रौशन करें। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए सभी अभिभावकों को बाल विवाह रोकने की अपील की और कहा की बेटियां भी किसी से कम नही है, उन्हें पढ़ा लिखाकर ही सही उम्र में विवाह करवाना चाहिए। मौके पर जिक्टा के मुख्य संरक्षक अरुण कुमार सिंह, डॉ. गुरुचरण महतो, निरंजन महतो, प्राचार्य उपेन चन्द्र महतो, बरुन कुमार महतो, डॉ.छूटूलाल गोप,सुनील कुमार महतो,आशुतोष प्रधान, डॉ.बरुन कुमार महतो आदि उपस्थित थे।

Share this news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *