Sportsझारखण्ड

24 वां झारखण्ड राज्य सब जूनियर एंव जूनियर तथा 13वां राज्य सब जूनियर एंव जूनियर पूम्से ताइक्वांडो चम्पियनशिप में सिमडेगा को मिला 15 मेडल*

खेल विभाग द्वारा खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा–प्रवीण कुमार

सिमडेगा 24 वां झारखण्ड राज्य सब जूनियर एंव जूनियर तथा 13वां राज्य सब जूनियर एंव जूनियर पूम्से ताइक्वांडो चम्पियनशिप में सिमडेगा को मिला 15 मेडल.बालक / बालिका ताइक्वांडो चम्पियनशिप रांची के आईडीएल इंटरनेशनल स्कूल दलादली में आयोजित सिमडेगा जिला को 15 मेडल प्राप्त हुआ है।सब जूनियर बालिका वर्ग के 33 के जी में स्वीटी कुल्लू ,38 के जी में साक्षी इंदवार तथा 49 के जी में असमा खेस को सिल्वर मिला है।वहीं सब जूनियर बालक वर्ग में 38 के जी में आर्यन टेटे गोल्ड एंव अमन अनुराग कुल्लू सिल्वर 35 के जी में विल्सन लकड़ा गोल्ड 41 के जी में ग्लाडसन कुल्लू गोल्ड,प्रिंस केरकेट्टा गोल्ड,अमन किंडो सिल्वर मिला है।44 केजी में परिचित सिंह गोल्ड,अजीत लकड़ा गोल्ड तथा विकास लकड़ा को गोल्ड प्राप्त हुआ है।जूनियर बालक वर्ग में 38 के जीसाहिल नायक सिल्वर 41 केजी में सूरज कुमार सिंह सिल्वर 59 केजी में अनूप साहू गोल्ड,ये सभी प्रतिभागी मेडल पाकर सिमडेगा जिला का मान बढ़ाया है।जिला खेल पदाधिकारी प्रवीण कुमार ने इस बाबत पूछे जाने पर कहा कि खिलाड़ियों को उन्होंने ग्रीन झंडी दिखाकर शुभकामना देते हुए रांची के लिए रवाना किया था।वही खिलाड़ियों के द्वारा स्वर्ण व सिल्वर मेडल जाने की जानकारी वे समय-समय पर सघ के अध्यक्ष जवाहर चौधरी से लेते रहे से लेते रहे हैं वह जल्द ही खिलाड़ियों को खेल विभाग की ओर से सम्मानित किया जाएगा।जिला ताइक्वांडो सघ के अध्यक्ष जवाहर चौधरी ने कहा कि सिमडेगा जैसे पिछड़े जिले से ताइक्वांडो के क्षेत्र में स्वर्ण व सिल्वर पदक जीतना गर्व की बात कही।खिलाड़ियों समुचित सुविधा व प्रशिक्षण के लिए उचित माध्यम मिलने से यह न सिर्फ राज्य बल्कि ओलंपिक में जिले वह देश का सम्मान बढ़ाएंगे साथ ही उन्होंने खिलाड़ियों को शुभकामना देते हुए सरकार से खिलाड़ी हर संभव सहयोग करने की मांग की है।जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव जुनास डांग,संयुक्त सचिव,अजय सिंह ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं एंव बधाई दिया है।प्रशिक्षक मारकुस कुजूर,डेविड लुगून, सुमन तिर्की एंव प्रशिक्षिका मनी कुमारी ने सभी को बधाई दिया है।

Share this news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *