जराईकेला थाना क्षेत्र के पंचपहिया गांव से डोमलोई गांव तक विभिन्न जगहों पर माओवादियों ने की पोस्टरबाजी, इलाक़े में दहसत् का माहोल
Singhbhum:-बीती रात भाकपा माओवादियों संगठन द्वारा जिले के जराईकेला थाना क्षेत्र अंतर्गत पंचपहिया गांव के स्कूल से लेकर डोमलाई गांव तक विभिन्न जगहों पर भारी संख्या में पोस्टरबाजी की गई है, और बैनर भी लगाए हैं। इसे लेकर दोनों गांवों में दहशत फैल गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक पंचपहिया गांव में शुक्रवार को लगनेवाले साप्ताहिक हाट में नक्सलियों ने पोस्टरबाजी की थी। लगाए गए बैनर में 28 जुलाई से लेकर आगामी 3 अगस्त तक शहीद सप्ताह क्रांतिकारी जोश और संकल्प के साथ मनाने की बात का उल्लेख किया गया है।
गुमला में जल सरंक्षण को लेकर दिखी प्रशासनिक उदासीनता, नदी बन गई गंदी नाली
Gumla:- आज जल संकट की गंभीरता को देखते हुए लगातार सरकार द्वारा जल सरक्षण और जल संचय को लेकर कई योजनाओ पर काम कर रही है लेकिन वही इस मामले में सरकार व जिला प्रशासन का दोहरा चरित्र नजर आ रहा है एक ओर जहां तालाब और चेकडैम सहित कई संसाधनों का निर्माण करवाकर सरकार द्वारा जल संचय के लिए काम किया जा रहा है वही गुमला जिला प्रशासन इस मामले को लेकर कितना गंभीर है इस बात का अंदाजा आप इससे लगा सकते है कि जिला मुख्यालय में बहने वाली एक जीवित नदी का अस्तित्व सरकार उदासीनता और प्रशासनिक लापरवाही के कारण मिटने के कगार पर है हम बात कर रहे है जिला मुख्यालय में जशपुर रोड में काली मंदिर के समीप से बहने वाली नदी तो एक समय पूरी तरह से जीवित थी लेकिन आज पूरी तरह गंदे नाली का स्वरूप ले चुकी है जिससे ना केवल इसका जल संचय क्षमता कम हुआ बल्कि आज पास का जल स्तर भी काफी नीचे चला गया है इस मामले में कोई प्रशासनिक पदाधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहे है लेकिन स्थानीय लोगो ने इसके मिटते अस्तित्व को लेकर चिंता व्यक्त की है।
बेग़बेड़ा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 170 पुड़िया ब्राउन सुगर के साथ तस्कर गिरफ़्तार
Jamshedpur:- बागबेड़ा थाना पुलिस ने चाईबासा बस स्टैंड के समीप से ब्राउन शुगर तस्कर जमीर अहमद को 170 पुड़िया ब्राउन शुगर, 42 हजार नगद और एक मोबाईल फोन के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। उक्त जानकारी देते हुए एसपी ऋषभ गर्ग ने बताया कि वरीय पुलिस अधीक्षक महोदय को गुप्त सूचना मिली थी कि चाईबासा बस स्टैंड के समीप एक व्यक्ति ब्राउन शुगर के साथ खड़ा है। जिसके बाद बागबेड़ा थाना प्रभारी के नेतृत्व में तत्काल छापेमारी करते हुए उक्त युवक को हिरासत में लेकर जांच की गई। जाँच के उपरांत उसके पास से 170 पुड़िया ब्राउन शुगर, 42 हजार रुपए नगद और मोबाईल बरामद किया गया।
पूछताछ में उसने बताया कि उसके भाई का साला मोहम्मद दौलत खान जो पश्चिम बंगाल के खड़गपुर का राहनेवला है उससे ब्राउन शुगर लेकर शहर में इसकी आपूर्ति करता है। उसके खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है.
जमशेदपुर मे नारी शक्ति के तत्वाधान में सावन महोत्सव का हुआ आयोजन, मुख्य अतिथि के रूप मे जुगस्लाई विधानसभा के विधायक मंगल कालिंदी हुए शामिल
Jamshedpur:- जमशेदपुर मे नारी शक्ति के तत्वाधान सावन महोत्सव का आयोजन साकची स्थित बंगाल क्लब मे किया गया, नारी शक्ति की अध्यक्ष अपर्णा गुहा के प्रयास से यह आयोजन किया गया, जहाँ मुख्य अतिथि के रूप मे जुगस्लाई विधानसभा के विधायक मंगल कालिंदी एवं विशीस्ठ अतिथि के रूप मे समाजसेवी सह झामुमो नेता तरुण डे उपस्थित रहे। बड़ी संख्या मे शहर के विभिन्न क्षेत्रों से महिलाएं इस आयोजन मे शामिल हुई, द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुवात की गई, हरे वस्त्र परिधानो मे यहाँ सभी महिलाएं शामिल हुई, इस दौरान महिलाओं ने नृत्य व संगीत की प्रस्तुति भी दी, वहीँ विधायक मंगल कालिंदी ने भी यहाँ अपने संगीत का जलवा बिखेरा।
समाज के बिच रहकर उत्कृष्ट कार्य करने वाले कई महिलाओं व पुरुषों को यहाँ सम्मानित भी किया गया, आयोजन समिति की अध्यक्ष अपर्णा गुहा ने बताया की सावन के इस पवित्र माह मे सावन महोत्सव का आयोजन प्रत्येक वर्ष किया जाता है, जहाँ महिलाएं घर से बाहर निकलकर एक स्थान पर एकत्रित होकर अपने हुनर को प्रदर्शित करती है।
भाजपा नेता रमेश हांसदा ने अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला को सौंप ज्ञापन
Sarikella:- भाजपा नेता रमेश हांसदा ने अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला को ज्ञापन सौंप कर JARDCL द्वारा आदित्यपुर से कान्ड्रा तक बंद पड़े रोड लाईट को बदलने एंव उन्हें नियमित जलाने की मांग की है। भाजपा नेता रमेश हांसदा ने कहा की आदित्यपुर सरायकेला रोड में JARDCL टोल टैक्स के माध्यम से करोड़ों की वसूली करता है परंतु इसके एवज में जो सुविधा उसको जनता को देना चाहिए वो नहीं दे रही है।जिस कारण लोगों को काफी असुविधा हो रही है। आदित्यपुर पुलिया से लेकर कान्ड्रा टोल तक सड़क पर लाईट जलना चाहिए परन्तु पुरा रास्ता अंधेरा रहता है। औधोगिक क्षेत्र होने के कारण इस पुरे क्षेत्र में लोगों का आवागमन दिन रात होता है,लोग ड्यूटी आते जाते रहते हैं।यह क्षेत्र अंधेरा होने के कारण दुर्घटना का केंद्र बिंदु बन गया है।हाल ही मैं सरकार ने महिलाओं को भी रात्रि शिफ्ट में काम करने की अनुमति दी है।ऐसे में लाईट नहीं होने पर उनकी सुरक्षा का भी खतरा है।इस पूरे क्षेत्र में सरकार को कई एजेंसी से राजस्व प्राप्त होता है जैसे JARDCL, JIADA और आदित्यपुर नगर निगम।
निम्न मांगों को JARDCL के माध्यम से करवाया जाये-
1- JARDCL के अंतर्गत आने वाले पूरे सड़क में स्ट्रीट लाइट लगाया जाये।
2- डेंजर जोन को चिन्हित कर वहां ऐसी व्यवस्था की जाये की दुर्घटना का प्रतिशत एकदम कम हो।
3- सड़क की मरम्मती समय समय पर होनी चाहिए।