ईचागढ के लोकप्रिय विधायक श्रीमती सविता महतो ने विधानसभा में किया कस्तूरबा गांधी विद्यालय ईचागढ़ में नए भवन, छात्रावास एवं पठान पठान की संपूर्ण व्यवस्था मुहैया कराने का किया मांग|
Chandil:झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के शून्य काल में विधायक सविता महतो ने कस्तूरबा गांधी विद्यालय ईचागढ़ में नए भवन, छात्रावास एवं पठान पठान की संपूर्ण व्यवस्था मुहैया कराने का मांग किया। इस दौरान विधायक ने सदन पर कहा कि ईचागढ़ प्रखंड अंतर्गत कस्तूरबा गांधी विद्यालय में प्रति वर्ष 6 से 12वीं कक्षा एवं छात्रावास में क्रमवार 75 बच्चों का दाखिल होना पूर्व निर्धारित है, परंतु भवन के अभाव में तत्काल प्रतिवर्ष 50 बच्चों का ही नामांकन तथा छात्रावास उपलब्ध कराई जा रही है।
जिस कारण शेष 25 बच्चे पठान पठान से वंचित हो जा रहे हैं तथा अध्यनरत छात्रों की पढ़ाई भी बगल के विद्यालय से चल रही है। उन्होंने आसन के माध्यम से सरकार से छात्रहित में कस्तूरबा गांधी विद्यालय ईचागढ़ के नए स्कूल भवन, नए छात्रावास भवन एवं पठान पठान की संपूर्ण व्यवस्था मुहैया करने का मांग किया है।