LatestNewsNews postझारखण्डसरायकेला

International Day of the World’s Indigenous Peoples- संयुक्त ग्राम सभा ईचापीड़ के बैनर तले 9 अगस्त को श्याम सुंदरपुर मैदान में मनाया जाएगा विश्व आदिवासी दिवस

Report-Deepak Mahato

Saraikella/Rajnagar:- डूबी क्षेत्र ईचापीड़ में संयुक्त ग्राम सभा के बैनर तले आदिवासी समाज की ओर से विश्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष पर 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया। 

 

कार्यक्रम को लेकर रखा गया बैठक 

 

कार्यक्रम को लेकर आज राजनगर प्रखंड के श्यामसुंदरपुर हाट मैदान में श्री मारकोंडो बारी के अध्यक्षता में एक बैठक की गया, जिसमें निर्णय लिया गया कि आदिवासियों को एकता का परिचय देने के लिए विश्व आदिवासी दिवस मनाया जाएगा।

 

इस बैठक में दुबराजपुर के मांझी बाबा सुनील सोरेन, राजाबासा के ग्राम प्रधान रविंद्र समाड, कीता के मांझी बाबा दिकू राम मार्ड्डी , जादूडीह के ग्राम प्रधान मारकोंडो बारी, कोंडो सोय , उदय बंकिरा, रांसी चंपिया, मनोज पूर्ति, राजेश पूर्ति समेत कई लोग मौजूद रहे।

 

JBKSS/JLKM संगठन मंत्री ने बताया 9 अगस्त क्यों होता है ख़ास

 

हो टाइगर उदय बंकिरा ने बताया कि भारत ही नहीं, दुनिया के तमाम देशों में हमारे समुदाय के लोग रहते हैं, जिनका रहन-सहन, खानपान, रीति-रिवाज सबकुछ आम लोगों से अलग होता है। समाज की मुख्‍यधारा से कटे होने के कारण आदिवासी समाज आज भी पिछड़े हुए हैं। यही वजह है कि भारत समेत तमाम देशों में इनके उत्‍थान के लिए, इन्‍हें बढ़ावा देने और इनके अधिकारों की ओर ध्‍यान आकर्षित करने के लिए आज यानी 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस मनाया जाता है। आज भी हम आदिवासी समाज के लोगों को अपना अस्तित्व, संस्कृति और सम्मान बचाने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। इसकी एक मुख्य वजह ये है कि हम लोग प्रकृति से समीप रहना ज्यादा पसंद करते हैं और जंगलों में रहते हैं जिसकी वजह से हम मुख्यधारा से कटे रहते हैं। आज जंगल घटते जा रहे हैं जिसकी वजह से हमारी संख्या भी कम होती जा रही है। 

इस वर्ष हम धूम धाम से आदिवासी दिवस मनायेंगे और एक चट्टानी एकता का परिचय देंगे साथ की राज्य और केंद्रीय सरकार को एक संदेश देंगे कि आदिवासियों की अस्तित्व से खिलवाड़ ना करे।

Share this news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *