हाथियों से बचाव के लिए सुखराम हेम्ब्रम ने बांटा टॉर्च और पटाखा
चांडिल : shivnath Mahato चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के कुकडू प्रखण्ड में आये दिन हाथियो के झुंड ने गांव में उत्पाद मचाते हैं ,साथ ही गांव के गरीब किसान की घरों को टारगेट करके रखे अनाज को अपना निवाला बनाते है । कई लोग की मौत भी हो गयी तो कई घायल हो गये है। फिर भी यंहा के जनप्रतिनिधि और फोरेस्ट विभाग क्यों मौन है। जिसे देखते हुए चांडिल आज समाजसेवी सह स्वच्छ चांडिल स्वस्थ चांडिल के संस्थापक सुखराम हेंब्रम ओड़िया गांव के ग्रामीणों के बीच पटाखे टॉर्च लाईट का वितरण किया ।
हेंब्रम ने कहा इतना बड़ा चांडिल में दलमा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी जहां गज परियोजना के नाम से जाना जाता परंतु दुख की बाते है,सेंचुरी से गजों का झुंड पलायन करके ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र के विभिन्न प्रखण्ड के छोटे बड़े जंगल और चांडिल डैम जलाश्य के किनारे में डेरा डाला हुआ है।