Palamu Police Big Success-पलामू पुलिस को मिली बड़ी सफलता, दस लाख का इनामी माओवादी रमन रजवार गिरफ्तार
हुसैनाबाद के झरगड़ा गांव के समीप से हुई गिरफ्तारी
किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की रणनीति बना रहे थे माओवादी, अन्य सदस्य अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में रहे सफल
Report Desk
Palamu:- पुलिस महानिरीक्षक एवं महानिदेशक झारखण्ड के दिशा-निर्देश पर पूरे राज्य में नक्सलियों एवं उग्रवादियों के विरुद्ध सतत सघन अभियान चलाया जा रहा है। इसमें झारखण्ड पुलिस, झारखण्ड जगुआर, कोबरा, सीआरपीएफ की टीमें नक्सली गढ़ों पर कब्जा कर कई इलाकों को नक्सल मुक्त कर रही है। जिससे नक्सली अपने गढों को छोड कर भागने में विवश हुए है। इसी क्रम में पलामू जिले में पुलिस अधीक्षक पलामू रिष्मा रमेशन के नेतृत्व में नक्सली संगठनों के विरूद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है।
पलामू एसपी रिष्मा रामेशान ने बताया कि मुकेश कुमार महतो अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी हुसैनाबाद को गुरुवार की रात्रि गुप्त सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि प्रतिबंधित माओवादी संगठन के नितेश यादव अपने दस्ता के सीताराम रजवार उर्फ रमन रजवार, संजय यादव उर्फ गोदराम एवं अन्य सदस्यों के साथ झरगडा गांव से सटे झपिया पहाड के जंगल में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिये रुका है। झरगडा से सटे झपिया पहाड के जंगल में अविलम्ब घेराबंदी कर छापामारी की गई और माओवादी संगठन के सदस्यों की गिरफ्तारी की गई। उन्होंने बताया कि सूचना के सत्यापन एवं त्वरित कार्रवाई करने हेतू पुलिस अधीक्षक पलामू ने एसडीपीओ के नेतृत्व में हुसैनाबाद थाना प्रभारी संजय कुमार यादव, लठेया पिकेट प्रभारी धर्मवीर कुमार यादव तथा सशस्त्र बल को सम्मिलित कर एक छापामारी दल का गठन किया। उन्होंने बताया कि छापामारी दल को दो भागो में विभक्त कर झरगडा गांव से सटे झपिया पहाड के समीप पहुंचने पर पुलिस को देखकर जंगल से चार-पांच की संख्या में व्यक्ति पहाड एवं जंगल की तरफ भागने लगे। रात्रि एवं जंगल का फायदा उठाकर एक व्यक्ति को छोडकर बाकी सभी भागने में सफल रहे। भाग रहे एक व्यक्ति जिसे छापामारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल के सहयोग से पकडा लिया गया। पकडाये व्यक्ति से नाम पता पूछने पर उसने उसने बताया कि वह माओवादी संगठन का जोनल कमाण्डर सीताराम रजवार उर्फ रमन रजवार है। उसकी उम्र 65 वर्ष, सकिन सलैया थाना एनटीपीसी खैरा, जिला औरंगाबाद (बिहार) बताया। पकडाये व्यक्ति के बदन की तालाशी लेने पर पहने हुये पैजामा के पाकेट से एक काला रंग का पर्स जिस पर इनके माओवादी सहयोगी राजेन्द्र सिंह के द्वारा इन्हे भेजा गया एक चिटठी बरामद किया गया है। उल्लेखनिय है कि पकडाये माओवादी संगठन के नितेश यादव के दस्ता के सक्रिय हार्डकोर नक्सली सीताराम रजवार उर्फ रमन रजवार सकिन सलैया, थाना एनटीपीसी खैरा, जिला औरंगाबाद वर्तमान में प्रतिबंधित माओवादी संगठन में जोनल कमाण्डर के पद पर है। इन्हे जोन नंबर-2 का कमान सौंपा गया था। जिसके अंतर्गत छत्तपरपुर- हुसैनाबाद मुख्य सडक के उत्तर दिशा छत्तरपुर से देवरी के सिमेंट फैक्ट्री तक का उत्तरी क्षेत्र, जिसमें छत्तरपुर से हरिहरगंज होते हुये अंबा से कुटुम्बा नबीनगर होते हुये तेतरिया मोड से पतरघाटा होते हुये सोन नदी के बीच का क्षेत्र का जिम्मा मिला था। इसे इलाके के ठिकेदारों, इंट भटठा मालिकों क्रशर तथा पत्थर खदान के मालिक से लेवी का पैसा वसूली करना था। इनके उपर राज्य सरकार की ओर से 10 लाख रूपये का इनाम घोषित है। इनके उपर पलामू जिला के विभिन्न थानों में 28 काण्डों तथा बिहार के औरंगाबाद तथा गया जिला के विभिन्न थानों में 23 कुल 51 कांडों में वांछित है। वर्तमान में पकडाये नक्सली को हुसैनाबाद थाना कांड संख्या 288/23, दिनांक 15 नवंबर 2023, धारा 385/386/387 भादवि, 17 सीएलए एक्ट एवं 10/13 युएपी एक्ट में गिरफ्तार किया गया है। एसपी ने बताया कि पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार इनामी नक्सली सीताराम रजवार उर्फ रमन रजवार ने माओवादी संगठन के दस्ता के सदस्यो के साथ मिलकर किये गये प्रमुख कांडों में संलिप्तता को स्वीकार किया है। जो निम्न प्रकार है।
वर्ष 2001 में माली थाना लूटकांड, जिसमें इनके संगठन के द्वारा छः पुलिसकर्मियों की नृसंश हत्या कर हथियार लूटा गया था। देव, औरंगाबाद थाना अंतर्गत एक राजपुत जमींदार को मारने में शामिल थे। मोनबार में चार व्यक्ति दो महिला एवं दो पुरूष को फाँसी देने में शामिल थे। वर्ष 2009 में विधानसभा चुनाव के समय माहुर मोहम्मदगंज थाना अंतर्गत पोलींग पार्टी को आईडी ब्लाष्ट कर उड़ाने में शामिल था। वर्ष 2016 में कालापहाड़ में पुलिस पार्टी वाहन को उड़ाने में शामिल था जिसमें आईीडी नागेन्द्र यादव के द्वारा लगाया गया था। वर्ष 2017 में कौड़िया विश्रामपुर में टीपीसी से मुठभेड ने शामिल थे जिसमें टीपीसी पार्टी का सोलह सदस्य को मारा गया था। वर्ष 2023 अगस्त सितम्बर माह में मेन रोड छतरपुर रोड, महुदंड मोड़ से कालापहाड होते हुए महुदंड तक रोड़ निर्माण किया जा रहा, जिसके ठिकेदार से लेवी माँगा गया, नहीं देने कारण हाईवा, टैक्टर गाडी को जलाने में शामिल था।
वर्ष 2023 में ही लोहबंधा में सत्येन्द्र यादव के खेत में एयरटेल का टावर लग रहा था जिसमें पूरे संगठन के साथ जाकर लेवी मांगने और लेवी नही देने पर जान से मारने की धमकी देकर काम रोकने की घटना में शामिल था। वर्ष 2024 में लोकसभा चुनाव में हुसैनाबाद थाना, हैदरनगर थाना एवं पाण्डू थाना क्षेत्र में लोकसभा चुनाव बहिष्कार से संबंधित पोस्टर चिपकवाने में शामिल था। वर्ष 2024 में बिनु सिंह का हैदरनगर थाना अंतर्गत सड़ेया से डंडीला तक रोड निर्माण कार्य में लेवी नहीं देने के कारण हाईवा, टैक्टर गाडी को जलाने में शामिल था। एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार प्रतिबंधित माओवादी संगठन पर सरकार द्वारा 10 लाख का इनाम घोषित था। गिरफ्तार माओवादी के पास से नक्सली के सहयोगी राजेन्द्र सिंह के द्वारा भेजा गया एक लिखित चिटठी बरामद किया गया है। छापामारी अभियान में अनुमंडल क्षेत्र के कई पुलिस पदाधिकारी व जवान शामिल थे।