इलाज से बेहतर रोकथाम है, इस तरह की आयोजन से लोगो में बीमारी रोकथाम की जागरूकता फैलती है- CK Gorai
हमारा प्रयास बीमारी के इस मौसम में रहे सब स्वस्थ, खेती काम में ना हो बाधा- गोपाल महतो
ज़िला के प्रशिद्द भीमख़ादा प्रांगण में रक्त दान, हेल्थ एवं नेत्र जाँच शिविर आयोजित, ज़रूरतमंदों के बीच छाता, टी शर्ट का वितरण
Report Dashrath Pradhan
Saraikella:- आज राजनगर प्रखंड अंतर्गत प्रशिद्द भीमखांदा मंदिर के प्रांगण में भीमखंदा सेवा ट्रस्ट, श्री साईं सेवा संस्था एवं कोल्हान इंफ्रास्ट्रक्चर द्वारा संयुक्त रूप से रक्त दान, स्वास्थ्य जाँच एवं नेत्र जाँच शिविर का आयोजन किया गया।
इस रक्त दान शिविर में आमंत्रित मुख्य अतिथि राज्य के पूर्व मुख्य मंत्री सह जल संसाधन मंत्री चंपई सोरेन अपने निजी कार्य में व्यस्त रहने के वजह से 20 सूत्री अध्यक्ष सह झामुमो बुद्धिजीवी मंच के अध्यक्ष छाया कांत गोराई उपस्थित हुए। शिविर का प्रारंभ अतिथियों को शाल उढ़ाकर एवं गुलदस्ता देकर की गई।
शिविर में रक्त दान वीरों को टी शर्ट, फल आदि देकर इस नेक कार्य के लिए कृतज्ञता व्यक्त की गई, वही 40 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। हेल्थ कैम्प में कुल 307 लोगों ने अपना स्वास्थ्य जाँच करवाया, 155 लोगो के बीच निसुल्क चश्मा का भी वितरण किया गया।
शिविर में आए 700 ज़रूरतमंदों के बीच छाता, टी शर्ट एवं शॉल का वितरण किया गया।
मौक़े पर सीके गोराई ने कहा कि इस तरह के आयोजन से ग्रामीण छेत्र में एक जागरूकता फैलती है, कई बीमारी एसे है जिसमे जागरूकता की ज़रूरत होती है सही जानकारी से कई बीमारी से निजात पाया जा सकता है वही रक्त दान शिविर भी बहुत ज़रूरी है आज कल रक्त की ज़रूरत काफ़ी बढ़ गई है। आए दिन सड़क हादसे होते है जिस में समय पर रक्त मिलने से कई लोगो की जान बच पाती है। भीमख़ादा ट्रस्ट को इस तरह के आयोजन के लिए बहुत बहुत धन्यवाद हमारी सरकार इस तरह के नेक कार्यों के लिए हर संभव सहयोग करने के लिए हमेशा तयार है
झामुमो नेता सह ट्रस्ट के सदस्य गोपाल महतो ने बताया कि 10 अगस्त को इस तरह का आयोजन का एक ख़ास
मक़सद है, आज दिसोम गुरु शिबू सोरेन के पुत्र सह राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का जन्म दिवस है। वही इस तरह के कार्यक्रम से ग्रामीण छेत्र के लोगो को काफ़ी लाभ मिलता है अभी बीमारी की मौसम है एसे में स्वास्थ्य जाँच से कई लोगों में बीमारी पाई जाती है जिन्हें तुरंत दावा दिया जाता है। धीरे-धीरे ग्रामीणों में रक्तदान को लेकर जागरूकता फैल रही है और काफ़ी संख्या में लोग रक्त दान भी करने आ रहे है।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में गोपाल महतो, भीमखांदा सेवा ट्रस्ट के सचिव रुद्र प्रताप महतो, दोलगोविंद महतो, योगेश्वर महतो, राधेश्याममहतो, साधु सोरेन, राधेश्याम महतो, सुबोल महतो सुनील सिंह देव, छोटू महतो, कानू ज्योतिषी, रामकृष्ण महतो, धीरेन महतो, युगल किशोर महतो, शिवचरण दे, पप्पू महतो, तपन कुमार महतो, समय कई लोग मौजूद रहे।