Durand Cup- डूरंड कप-भारतीय सेना ने क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह की पक्की, जेएफसी का डिफेंस सिस्टम को किया ध्वस्त ध्वस्त
Durand Cup- डूरंड कप-भारतीय सेना ने क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह की पक्की, जेएफसी का डिफेंस सिस्टम को किया ध्वस्त ध्वस्त
Report Vishal
Jamshedpur:- बुधवार को जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स स्टेडियम में खेले गये डूरंड कप के भारतीय सेना फुटबॉल टीम (एफटी) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जमशेदपुर एफसी को 3-2 से हरा दिया।
इस जीत के साथ ही भारतीय सेना की टीम क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। इस रोमांचक मैच के पहले हाफ तक मुकाबला पूरी तरह से जमशेदपुर के कब्जे में रहा। स्पेनिश स्ट्राइकर जेवियर सिवरियो ने 41वें मिनट में मिले पेनाल्टी को गोल में बदल कर अपनी टीम को पहली बढ़त दिलायी। हाफ टाइम (45 3 वें मिनट) से ठीक पहले सिवेरियो ने दूसरा गोल करते हुए जेएफसी को मुकाबले में 2-0 से आगे कर दिया। दूसरे हाफ में भारतीय सेना की टीम ने अपनी रणनीति में परिवर्तन करते हुए जेएफसी पर धाबा बोला और मात्र 14 मिनट के अंतराल में भारतीय सेना के ताबड़तोड़ आक्रामण ने जेएफसी के डिफेंस को पूरी तरह से ध्वस्त करते हुए तीन गोल ठोंक दिये। भारतीय सेना के राहुल ने 70वें, एलन ने 76वें और विकास ने 84वें मिनट में गोल करते हुए सेना की टीम ने मुकाबले 3-2 से अपने नाम कर लिया।