LatestNewsNews postझारखण्डराजनीतिसरायकेला

78 वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुरेंद्र ने किया झंडोतोलन, चिकित्सक और वरिष्ठ नागरिक किए गए सम्मानित

आदित्यपुर- गम्हरिया विकास समिति द्वारा आदित्यपुर-1, शेर पंजाब चौक स्थित बोधी कंपलेक्स के निकट 78 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आदित्यपुर- गम्हरिया विकास समिति के अध्यक्ष सह आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह ने आज 15 अगस्त को प्रातः 10:45 बजे झंडोत्तोलन किया एवं झंडे को सलामी दीl

 

अपने संबोधन में पुरेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि कहा कि “ए मेरे वतन के लोगों जरा आंख में भर लो पानी, जो शहीद हुए हैं उनकी जरा याद करो कुर्बानी”l उन्होंने कहा कि अपनी आजादी को हम हरगिज मिटा सकते नहीं, सर कटा सकते हैं लेकिन सर झुका सकते नहींl उन्होंने कहा कि आजाद भारत में हमने सभी क्षेत्रों में कई कृतिमान स्थापित किया है मगर अभी भी कई चुनौतियां हमारे सामने खड़ी है, हम सब देशवासियों को मिलकर उन चुनौतियों का मुकाबला करना है और अपने देश भारत को और मजबूत बनाने का संकल्प लेना हैl

 

झंडोत्तोलन के उपरांत स्वतंत्रता दिवस के मौके पर समिति द्वारा स्वास्थ सेवा में लगे 25 चिकित्सकों एवं वरिष्ठ नागरिकों को अंग वस्त्र एवं बुके प्रदान कर सम्मानित किया गया l

 

झंडोतोलन कार्यक्रम में वीरेंद्र यादव, देव प्रकाश, राजेश यादव, सिद्धनाथ सिंह यादव, एसएन यादव, उमाशंकर राम, रामजी शर्मा, बीडी पांडे, एसडी प्रसाद, योगेंद्र राम, यदुनंदन राम, मनोज चौरसिया, दिलीप मंडल, संतोष यादव, मुंशी यादव, रघुनाथ प्रसाद सिंह, जवाहरलाल सिंह, अर्जुन प्रसाद, बंधु यादव, डॉ एस के रत्नाकर, डॉ रेनू शर्मा, डॉ हिमांशु, अश्वनी कुमार सिंह, अधिवक्ता नीरज कुमार, विमल दास, शैलेंद्र कुमार, मनोज खान, भुनेश्वर यादव, कमलेश कुमार उपस्थित थेl

 

इसके अलावा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुरेंद्र नारायण सिंह ने आदित्यपुर-2, रोड नंबर- 10 स्थित कल्याण कुंज सभागार के समक्ष प्रातः 10:00 बजे झंडोतोलन कियाl

 

कार्यक्रम को सफल बनाने में विनोद जायसवाल, ऋषि गुप्ता, मिथिलेश झा, आशुतोष गुप्ता, अधिवक्ता संजय कुमार, ओमप्रकाश,अवधेश कुमार, कुमार बिपिन बिहारी प्रसाद, संजय शर्मा आदि की भूमिका सरा

हनीय रही l

Share this news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *