JamshedpurLatestNewsNews postझारखण्डधर्म

गीता थिएटर के एक्टिंग क्लासेस में पधारें सिवान रंगमंच के वरिष्ठ रंगकर्मी राजेन्द्र यादव

जमशेदपुर। आज दिनांक 17 अगस्त 2024 गीता थिएटर के एक्टिंग क्लासेस में सिवान रंगमंच के वरिष्ठ रंगकर्मी राजेन्द्र यादव पधारें।

आपको बता दें कि राजेंद्र यादव बिहार राज्य के सिवान जिला के निवासी हैं सन् 1974 से 2012 तक सिवान रंगमंच में सक्रिय रह कर कई नाटकों में अभिनय किया। राजेन्द्र यादव का सबसे मनपसंद नाटक भिखारी ठाकुर द्वारा लिखित नाट्य विदेशिया है जिसे इन्होंने बहुत बार निर्देशित किया है ।

 

2001 में अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा सर्व शिक्षा अभियान के तहत बिहार के कई जिलों में शिक्षा के प्रति जागरूकता के लिए नुक्कड़ नाटक किया है।

 

राजेंद्र यादव की छोटी बेटी का विवाह जमशेदपुर के भुइयांडीह में आया है गीता थिएटर के विशेष आमंत्रण पर राजेंद्र यादव गांधी घाट पधारें।

रंगकर्मी राजेंद्र यादव ने अपने दौरान के रंगमंच से जुड़े किस्से, अभिनय से जुड़े कई मजेदार तकनीक और नाट्य मंचन से जुड़े अनुभव को साझा किया जिसे क्लासेस में उपस्थित 10 प्रतिभागी ने प्रेरणा प्राप्त किया।

 

 

एक्टिंग क्लासेस के अंत में गीता थिएटर की अध्यक्ष गीता कुमारी ने युवाओं को गीता थिएटर के उद्देश्य और कार्य शैली से अवगत करते हुए बताया कि स्वर्णरेखा नदी घाट किनारे स्थित गांधी घाट पार्क में ही हर शनिवार और रविवार शाम 4 बजे से 07 बजे तक क्लासेस होगे कुछ खास मौकों पर ही गीता थिएटर के कार्यालय में बैठक होगी।

 

वहीं गीता थिएटर के सचिव प्रेम दीक्षित ने जमशेदपुर के युवाओं अपील कि की अगर आप अब तक नहीं जुड़ पाए हैं तो आज ही सोशल मीडिया या दूरभाष नम्बर 7209441698 के माध्यम से सम्पर्क कर आप जुड़ सकते हैं ।

तथा गीता थिएटर की पहल थिएटर अड्डा Sunday open stage आगामी रविवार 25 अगस्त को गाधी घाट मे आयोजित होना निधारित है।

Share this news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *