तेलाईडीह गांव के टोला बोहरासाईं में 41 लाख से बनेगी आरसीसी पुलिया व गार्डवाल,विधायक ने किया शिलान्यास
खरसावां (Ajay Mahato)प्रखंड अंतर्गत तेलाईडीह गांव के टोला बोहरासाई में 41 लाख की लागत से आरसीसी पुलिया व गार्डवाल का निर्माण होगा.
सोमवार को स्थानीय विधायक दशरथ गागराई ने उक्त योजना का शिलान्यास नारियल फोड़कर एवं शिलापट्ट का अनावरण किया.उक्त योजना लघु सिंचाई प्रमंडल सरायकेला की ओर से किया जाएगा.इस दौरान ग्रामीणों ने विधायक दशरथ गागराई का गर्म जोशी के साथ स्वागत किया.साथ ही गांव के लोगों में काफी उत्साह देखा गया.इस दौरान विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि आजादी के बाद से बोहरासाई गांव जाने के लिए सड़क नहीं थी.यह काफी वर्षों पुरानी मांग ग्रामीणों की थी.जो आज पूरा हो रहा है.बरसात के दिनों में गांव टापू बन जाता है.उन्होंने कहा कि बोहरासाई गांव जाने के लिए सड़क नहीं होने के कारण लोगों को पगडंडियों से होकर जाना पड़ता था.इसके बाद जल्द ही सड़क का निर्माण भी होगा.सड़क निर्माण की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है.जल्द ही सड़क निर्माण का शिलान्यास भी किया जाएगा.मौके पर विधायक प्रतिनिधि अर्जुन उर्फ नायडू गोप,अनुप सिंहदेव,प्रखंड अध्यक्ष कृष्णा प्रधान,समाजसेवी बासंती गागराई,सानगी हेम्ब्रम,शचि प्रधान,अभिमन्यु नायक,कान्हु प्रधान,सीताराम महतो,अमरेश महतो,अकबर जिया,दशरथ महतो,दिनेश प्रधान,धनु मुखी,मंटू प्रधान समेत काफी संख्या में गांव के ग्रामीण उपस्थित थे.