खूंटपानी में बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को लेकर बीडीओ की अध्यक्षता में हुई बैठक,31 करें आवेदन
बिरसा-प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को लेकर प्रखंड सभागार खूंटपानी में प्रखंड विकास पदाधिकारी सुमित कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई.बैठक में प्रखंड के सभी पंचायत सचिव,सभी मुखिया, सभी प्रज्ञा केंद्र के कर्मचारी,राजस्व कर्मचारी आदि उपस्थित थे.इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी सुमित कुमार मिश्रा ने अधिक से अधिक किसानों को इस योजना का लाभ लेने के लिए अपील की.उन्होंने प्रज्ञा केंद्र के संचालकों को निर्देश दिया कि अपने-अपने क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा किसानों का ऑनलाइन आवेदन करें.उन्होंने कहा कि 31 अगस्त तक धान एवं मकई खेती का बीमा करा सकते हैं.जबकि जिन किसानों का केसीसी नहीं है वे किसी भी प्रज्ञा केंद्र में अपना बीमा कर सकते हैं.बीमा के लिए किसानों को आधार कार्ड,बैंक खाता,खतियान का छाया प्रति,कुर्सीनामा तथा स्वघोषणा पत्र,मोबाइल नंबर देना होगा.मौके पर अंचल अधिकारी सुरेश प्रसाद वर्णवाल,ट्रेनर बी चटर्जी,मोटाई बोयपाई,गुलशन सुन्डी समेत किसान मित्र आदि उपस्थित थे.