खरसावां में सड़क दुर्घटना में मारे गए अधेड़ की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने खरसावां हाईस्कूल-सिनी मुख्य मार्ग को किया जाम
खरसावां Ajay Mahato हाई स्कूल-सिनी मुख्य मार्ग को आक्रोशित लोगों ने रविवार सुबह जाम कर दिया है.वही खरसावां मुख्य बाजार को भी बंद कर दिया है.बता दे कि बीते रात खरसवां बाजारसाही निवासी प्रशांत मोदक 50 वर्षीय की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है.वहीं खरसावां बाजार होते हुए हाई स्कूल की ओर आने-जाने वाले सभी मुख्य मार्ग को अवरुद्ध कर दिया.लोगों ने पुलिस प्रशासन से दोषी वाहन चालक को चिन्हित कर कार्रवाई करने,मृतक के आश्रित को मुआवजा दिलाने और सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगाने की मांग कर रहे हैं.बता दे कि बीते रात खरसावां हाई स्कूल की ओर से आ रहे एक मारुति अर्टिगा कर ने सड़क पर टहल रहे प्रशांत मोदक को रौंद दिया और चांदनी चौक होते हुए सरायकेला की ओर भाग निकला.इधर घायल प्रशांत को स्थानीय लोगों ने टीएमएच अस्पताल पहुंचाया.जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इधर घटना में आक्रोशित लोगों ने रविवार सुबह से ही सड़क जाम कर दिया है और बाजार को बंद करा दिया है. इधर सूचना पर पहुंची पुलिस आक्रोशित लोगों को समझने में जुटी है.सरायकेला-खरसावां जिला में फिर एक बार सड़क दुर्घटना के मामले बढ़ गए हैं.यातायात के नियमों में अनदेखी के कारण सड़क दुर्घटनाओं के मामले बढ़ रहे हैं.जिला में नियमों को ताक पर रखकर छोटे-बड़े वाहनों का परिचालन हो रहा है. परंतु इस और प्रशासन कभी ध्यान नहीं देती है.