JamshedpurNewsझारखण्ड

गीता थिएटर के सौजन्य से मानगो गांधी घाट पार्क में आयोजित 15 दिवसीय नाट्य प्रशिक्षण कार्यशाला कार्यशाला का शुभारंभ

 

 

जमशेदपुर झारखंड। आज दिनांक 02 सितम्बर 2024 को गीता थिएटर के सौजन्य से 15 दिवसीय नाट्य प्रशिक्षण कार्यशाला कार्यशाला का शुभारंभ हुआ।

मानगो स्थित गांधी घाट पार्क में आयोजित नाट्य प्रशिक्षण कार्यशाला के पहले दिन जमशेदपुर के युवा नाट्यकर्मी प्रेम दीक्षित ने कार्यशाला में सभी प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए परिचय-सत्र चलाया गया।

वहीं गीता कुमारी ने अभिनय से जुड़े योग सिखाया। इस नाट्य प्रशिक्षण कार्यशाला में स्लम एरिया के रहने वाले 30 युवाओं ने भाग लिया ।

 

कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में गीता थिएटर संरक्षक शिव पूजन सिंह, हिन्द आईटीआई से डाक्टर ताहिर हुसैन, सिनेमा निर्माता गीता थिएटर उपाध्यक्ष प्रेम शर्मा सम्मिलित हुए।

अंत में गीता थिएटर की अध्यक्ष गीता कुमारी ने युवाओं को गीता थिएटर के उद्देश्य और कार्य शैली से अवगत करते हुए बताया कि स्वर्णरेखा नदी घाट किनारे स्थित गांधी घाट पार्क में ही हर शनिवार एवं रविवार शाम 4 बजे से 07 बजे तक एक्टिंग क्लासेस होते हैं जिसमें जमशेदपुर के युवाओं को नि: शुल्क प्रशिक्षण देकर रोजगार से जुड़ सशक्त बनाने का प्रयास किया जाता है।

वहीं गीता थिएटर के सचिव प्रेम दीक्षित ने जमशेदपुर के युवाओं से अपील कि की अगर आप में कुछ भी हुनर है तो आप आज ही जुड़े पाए और अपने प्रतिभा को गीता थिएटर के मंच पर निखारें जिसके लिए गीता थिएटर हर तरह से मदद करेगी।

गीता थिएटर में जुड़ने के लिए आज ही सोशल मीडिया या दूरभाष के माध्यम से सम्पर्क कर सकते हैं ।

Share this news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *