जलमग्न हुए ईचागढ़ गांव के पीड़ितों से मिलने पहुंचे आजसू नेता हरेलाल महतो
विस्थापितों का दुश्मन है हेमंत सरकार : हरेलाल महतो
ईचागढ़ shvnath mahato चांडिल डैम का जलस्तर बढ़ने के कारण सोमवार को ईचागढ़ गांव जलमग्न हो गया है। ईचागढ़ गांव का सड़क पूरी तरह से डूब चुका है। शाम तक लगातार बढ़ते जलस्तर के कारण ईचागढ़ गांव के कई घरों में भी पानी घुस आया है। घरों में पानी घुसने के बाद कई लोगों ने अपने घरों का सामान लेकर पलायन कर लिया है। लोगों ने ट्रैक्टर, टेंपो, वैन आदि वाहनों से घरों के सामानों को दूसरे सुरक्षित स्थान तक ले जा रहे हैं।
जलमग्न होने की सूचना पर आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव हरेलाल महतो दलबल के साथ पहुंचकर ईचागढ़ गांव के ग्रामीणों से मुलाकात की। हरेलाल महतो ने पीड़ित ग्रामीणों की समस्या पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान हेमंत सरकार हमारे विस्थापित परिवारों का दुश्मन है।
हर साल जानबूझकर गांवों को डुबोया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसी हेमंत सरकार ने विस्थापितों को न्याय दिलाने के लिए विस्थापन आयोग गठन करने का वादा किया था, पौने पांच साल के कार्यालय में विस्थापन आयोग का गठन तो दूर की बात है, उसकी चर्चा भी नहीं हुई। लेकिन हर साल विस्थापितों के घर, बाड़ी व खेतों को डुबाने का काम जारी है। हरेलाल महतो ने कहा कि मैं सभी पीड़ित विस्थापित परिवारों के साथ खड़ा हूँ, हर मंच पर विस्थापितों के दर्द पर बात करेंगे। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि विस्थापित अपने पीड़ा को छिपाने के बजाय दुनिया के सामने रखे, तो शायद इस गूंगी सरकार को आपकी पीड़ा सुनाई दे।