JamshedpurNewsझारखण्ड

29 सितंबर को गीता थिएटर का सन्डे ओपन स्टेज कार्यक्रम निर्धारित, जमशेदपुर के 18 विद्यालय से छात्र-छात्राएं आमंत्रित

 

 

 

 

जमशेदपुर झारखण्ड। जमशेदपुर के प्रतिभाशाली के लिए गीता थिएटर की अनोखी पहल सन्डे ओपन स्टेज आगामी 29 सितंबर रविवार को होना निर्धारित हुआ है।

आपको बता दें कि सभी नियम पहले की ही तरह है इस कार्यक्रम में हर उम्र, जाति, धर्म और लिंग के प्रतिभाशाली प्रतिभागी हिस्सा बन सकते हैं।

 

और अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित कर अपने आत्मविश्वास को बढ़ा सकते हैं। यह कार्यक्रम न केवल उनकी प्रतिभा को निखारता है, बल्कि आपको एक मंच पर आने का अवसर भी प्रदान करता है जहां आप अपने सपनों को पूरा करने के लिए प्रेरित किया जाता है तथा गीता थिएटर के द्वारा हर संभव सहायता प्रदान किया जाता है।

सन्डें ओपन स्टेज कार्यक्रम मे हिस्सा बने के लिए प्रतिभागीओं को किसी तरह का शुल्क आयोजक समेती को नही देना होगा यह पूर्णत: निशुल्क है।

 

कार्यक्रम में शामिल होने वाले सभी प्रतिभागियों को गीता थिएटर द्वारा सम्मान पत्र एवं विशेष प्रस्तुति करने वाले को संयोजको द्वारा पुरूस्कार देकर पुरस्कृत किया जाएगा।

 

इस कार्यक्रम को जिलास्तरीय बनाने हेतु जमशेदपुर के 18 सरकारी एवं गैर-सरकारी विद्यालयों से छात्र-छात्राएं आमंत्रित किए गए हैं ।

कार्यक्रम अपनें निर्धारित स्थान गांधी घाट पार्क में समय 4 से आरम्भ होकर 06 बजे तक समाप्त हो जाएगा।

 

आयोजक समेती ने official Number 7209441698 जारी किया है जिसमे प्रतिभागी सम्पर्क कर कार्यक्रम से जुडी़ किसी तरह की जानकारी प्राप्त कर सकते है

 

सन्डे ओपन स्टेज़ में इस बार मुख्यातिथि जमशेदपुर पूर्वी के विधायक श्री सरयू राय, मुख्यदर्शक जमशेदपुर आकाशवाणी से संजय प्रसाद हो सकते हैं।

 

वहीं कार्यक्रम को सफल बनाने में हिंद आईटीआई, गीरिजा फूड, ओथ्री फ्रेंड क्रिएशन, रोटरेक्ट क्लब कालीमाटी जमशेदपुर, डीडी एसोशिएशन एवं शहर की औद्योगिक कंपनी टाटा स्टील अपना योगदान दे रही है।

Share this news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *