सुखराम हेम्ब्रम ने चलाया जनसम्पर्क अभियान
ईचागढ़: सरायकेला-खरसावां जिला के ईचागढ़ प्रखंड के दर्जनों गांवों का स्वच्छ चांडिल स्वस्थ चांडिल के संस्थापक सह समाज सेवी सुखराम हेम्ब्रम ने दौरा कर जनसम्पर्क अभियान चलाया। उन्होंने सितू, लावा ,कुटाम,ऊपर कुटाम, तिरुलडीह ,चिपड़ी, धुंदाडीह,मुदिडीह टीकर महादेव बेड़ा, एवं विभिन्न गांवों का दौरा कर ग्रामीणों से मिले और लोगों से क्षेत्र के संबंध में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा किया।
समाजसेवी ,झारखंड आंदोलनकारी सह स्वच्छ चांडिल स्वस्थ चांडिल के संस्थापक सुखराम हेंब्रम ने ग्रामीणों से समस्याओं के संबंध में जानकारी लिया एवं एक मुहिम सुख, शांति, समृद्धि स्वच्छता, स्वास्थ्य, शिक्षा,सेवा अभियान के संबंध में जानकारी दिया। लोगों की जनसमस्याओं को सुना और आश्वस्त किया कि जल्द ही समस्या का समाधान करेंगे। उन्होंने हाथीयों का समस्या को देखते हुए टार्च, पटाखा का भी वितरण किया ।
उन्होंने आसन्न विधानसभा चुनाव को लेकर लोगों से विचार-विमर्श किया । ग्रामीणों ने उनका जोरदार स्वागत किया।मौके पर डोमन बास्के, मुखिया प्रतिनिधि दयाल सिंह मुंडा, छोटू उरांव, दुखु सिंह मुंडा,लक्ष्मी नारायण सिंह मुंडा, सुधीर गोप, बेनी माधव सिंह मुंडा,निशीकांत उरांव,जितेन्द्र सिंह मुंडा,प्रकाश माडी॔, गणेश प्रामाणिक, दिवाकर कैबर्त,महावीर सिंह मुंडा,रहिदास गोप, वैधनाथ उरांव,पुईतू उरांव, भगीरथ हांसदा एवं सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।