कांड्रा के एसकेजी क्लब में कृष्ण बास्के के नेतृत्व में आयोजित हुआ मिलन सह सदस्यता ग्रहण समारोह, सेकड़ो युवा-युवतियों ने थामा झामुमो का दामन
कई महिलाओं को उनके पति 1000 देने में थे असमर्थ भाई हेमंत ने बहनो को देना शुरू किया सम्मान स्वरूप 1000- अमृत महतो
Saraikella:- ज़िला के कांड्रा स्थित एसकेजी क्लब में आज झामुमो केंद्रीय सदस्य कृष्णा बास्के के नेतृत्व में सदस्यता सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री रामदास सोरेन, टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो, इचागड़ MLA सबिता महतो शामिल हुए। इस मौके पर सेकड़ो की संख्या में युवाओं एवं युवतिओं ने झामुमो की सदस्यता ग्रहण की।
नए सदस्यों का स्वागत करते हुए झा मु मो केंद्रीय सदस्य राम दास टुडू ने कहा भले की कोल्हान टाइगर चंपई सोरेन पार्टी छोड़ कर चले गए हम कमजोर नहीं हुए है, हम नया टाइगर ढूंड लिए है जल्द टाइगर आपके सामने होगा इसबार भी सरायकेला-खरसवाँ के तीनो विधानसभा सीट पर झा मु मो की जीत निश्चित है।कई महिलाओं को उनके पति 1000 प्रतिमाह नहीं दे पाते है लेकिन आपके भाई हेमंत सोरेन ने आप बहनो की सम्मान में 1000 प्रतिमाह देना शुरू कर दिया। आप लोगो की सालों से बकाया बिजली बिल माफ कर दिया और प्रतिमाह 200 unit बिजली मुफ्त कर दिया ताकि आप सभी चैन से पंखा चलकर आराम कर सके और आपके बच्चे बत्ती के नीचे बैठकर पढ़ाई कर सके।
करीब 40 वर्षों तक भाजपा के खिलाफ आग उगलने वाले राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के भाजपा में जाते ही बोली बदल गयी. राज्य में आदिवासी कल्याण मंत्री के साथ मुख्यमंत्री रहते हुए उन्हें घुसपैठ का आभास नहीं हुआ, लेकिन भाजपा में जाते ही उन्हें घुसपैठी नजर आने लगे. उक्त बातें झारखंड सरकार के मंत्री रामदास सोरेन ने कांड्रा में आयोजित झामुमो के मिलन समारोह में कही. उन्होंने कहा कि राज्य गठन के बाद करीब 19 वर्षों तक भाजपा ने शासन कर राज्य को लूटा.
कार्यक्रम में विधायक सविता महतो ने कहा कि भाजपा का काम लोगों को आपस में विवाद पैदा कर एक-दूसरे से लड़ाना है. वहीं विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने कहा कि राजनीति के नाम पर कूटनीति करने वाली भाजपा को झारखंड की जनता ने लोकसभा में चुनाव में सबक सिखाया है. विधानसभा चुनाव में भी उसे झारखंड से उखाड़ फेंकना है.
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष डॉ शुभेंदू महतो, संचालन जिला उपाध्यक्ष अमृत महतो व धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ नेता कृष्णा बास्के ने किया. इस मौके पर केंद्रीय कार्यकारी सदस्य गणेश चौधरी, रामदास टुडू, वीरेंद्र प्रधान, जगदीश महतो, गुरूचरण मुखी आदि उपस्थित थे.
विभिन्न दलों के लोग हुए झामुमो में शामिल कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों प्रधानमंत्री कृषि कर्मण पुरस्कार से सम्मानित किसान सोखेन हेंब्रम, झामुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष सुधीर महतो व रूद्रप्रताप महतो व पूर्व पार्षद अनिता केराई समेत कई झामुमो में शामिल हुए, जिन्हें मंत्री व विधायकों ने माला पहनाकर स्वागत किया.
मइयां सम्मान यात्रा में शामिल होंगे मंत्री-विधायक
झामुमो द्वारा चलाये जा रहे मइयां सम्मान यात्रा का कोल्हान प्रमंडल में 26 सितंबर से शुभारंभ होगा. इसके तहत 27 सितंबर को सरायकेला- खरसावां जिले में यात्रा निकाली जायेगी, जिसमें मंत्री बेबी देवी व विधायक कल्पना सोरेन शामिल होंगी. इस दौरान कांड्रा मोड़ पर उनका स्वागत किया जायेगा.