जनता की समस्याओं को जनता के साथ जुड़ कर करें दूर : मंत्री दीपक बिरुवा
मंत्री दीपक बिरुवा ने सदर, झींकपानी में झामुमो पंचायत कमेटी के संग की बैठक, दिए कई दिशा निर्देश
-कार्यक्रम में दर्जनों लोगों ने झामुमो का दामन थामा
चाईबासा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सदर व झींकपानी प्रखंड के झामुमो नेता व कार्यकर्ता चुनावी मोड पर नजर आए। सदर व झींकपानी प्रखंड में पंचायत स्तरीय बैठक प्रारंभ हो गई। बुधवार को सदर के लुपुंगुटु, नरसंडा एवं टोंटो पंचायत एवं झींकपानी प्रखंड के चोया में पंचायत स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। इसमें माननीय मंत्री श्री दीपक बिरुवा भी शामिल होकर कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाया। उन्होंने क्षेत्र की विभिन्न जनसमस्याओं पर चर्चा करते हुए उनकी जानकारी ली। वहीं मंत्री जी ने जनता की समस्याओं को जनता के साथ जुड़ कर जनसमस्याओं को दूर कराने का मंत्र दिए। मंत्री जी ने पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से क्षेत्र की समस्याओ से अवगत हुए। बैठक में मंत्री जी ने हेमंत सोरेन की सरकार द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री मंईया सम्मान योजना, अबुआ आवास योजना समेत अन्य कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का निर्देश दिए। सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों को दिलाने का आह्वान किया। इस अभियान में महिलाओं की भी भागीदारी सुनिश्चित करने का निर्णय लिया गया। उन्होंने कहा कि समाज व गांव का विकास होगा, तो देश का विकास होगा। इसलिए झामुमो की हेमंत सरकार ने महिलाओं की सशक्तिकरण को लेकर सर्वजनन पेंशन समेत कई योजनाएं धरातल पर उतारी है। अब 18 वर्ष की उम्र से ही युवतियों को भी प्रोत्साहन राशि मिलना शुरू हो जाएगी। जबकि हेमंत सोरेन सरकार ने पहले ही 21 से 49 एवं 50 साल से ही महिलाओं को पेंशन से जोड़ने का काम कर चुकी है। झारखंड सरकार द्वारा प्रत्येक कंस्यूमर को 200 यूनिट बिजली मुफ्त दे रही है।
मंत्री जी ने यह भी कहा कि जनसमस्याओं के समाधान के लिए जनता के लिए लड़ना होगा। इससे पार्टी का जनाधार मजबूत होगा और जनता के बीच अच्छी पहचान बनेगी। चूंकि भाजपा के लोग गलत प्रचार कर यहां के जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं। ऐसे ठगबाजों से सजग और सतर्क रहने की बात कही। इस दौरान दर्जनों लोगों ने झामुमो का दामन थामा। जिन्हें माला पहना कर स्वागत किया गया।
सदर में झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सतीश सुंडी, सुमी पूर्ति, राजू सुंडी, झींकपानी में झींकपानी झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सोंगा बुड़ीउली, प्रखंड प्रमुख प्रदीप तामसोय, सुशील बुड़ीउली, विनोद गोप, मेघनाथ गोप, सुंदर गोप, अखिलेश कुम्हार समेत अन्य उपस्थित थे।