कोड़ा दंपति वर्तमान विधायक के कार्यकाल में पेयजल स्तरीय पूरी तरह फेल जिसकी हो जांच एकदिवसीय धरना प्रदर्शन आयोजित..
Chaibasha पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा, पूर्व सांसद गीता कोड़ा और विधायक सोनाराम सिंकु के कार्यकाल में जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र में सांसद और विधायक निधि से पेयजल आपूर्ति के नाम पर जो बोरिंग हुआ है उस बोरिंग का उच्च स्तरीय जांच करना सुनिश्चित हो।
साथ ही डीएमएफटी से पेयजल के लिए जो जलमीनार का निर्माण किया गया उसका भी जांच किया जाय। यह बातें आज जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र बचाव अभियान समिति के तत्वधान में जगन्नाथपुर अनुमंडल मुख्यालय के सामने आयोजित विशाल धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक मंगल सिंह बोबोंगा ने कहा।आगे श्री बोबोंगा ने कहा कि 24 25 वर्ष से जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र में पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा और पूर्व सांसद गीता कोड़ा का एक छत्र राज है। और अभी जो कांग्रेस का विधायक सोनाराम सिंकु है वह मधु कोड़ा,गीता कोड़ा का ही डमी विधायक के रूप प्रचलित है। जो हो जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र में विकास का जो मॉडल है अब तक मूलभूत सुविधा का घोर अभाव है। पूर्व विधायक बोबोंगा ने चुटकी लेते हुए कहा मधु कोड़ा,गीता कोड़ा के गांव में डीएमएफटी से जो जलमीनार का निर्माण हुआ है उस जलमीनर से अब तक एक बूंद पानी की आपूर्ति गांव वालों को नसीब नहीं है। साथ ही मधु कोड़ा,गीता कोड़ा के गांव में ही अब तक आंगनबाड़ी केंद्र भवन भी नहीं बन पाया। यही जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र की विकास मॉडल है।
कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष सन्नी सिंकु ने कहा जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र के सभी राजनीतिक दल के नेतागण और झारखंड आन्दोलन करियों को धन्यवाद देना चाहता हूं कि जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र को विकास के नाम पर लूट से बचाने के लिए जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र बचाव अभियान समिति का गठन किया गया है। इस सामाजिक संगठन के द्वारा हम सभी विभिन्न राजनीतिक दल के सभी नेतागण,चुनाव लड़ने वाले एकत्रित हुए है। सन्नी सिंकु ने आगे कहा हमारे जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र से डीएमएफटी में सबसे अधिक रुपया जमा होता है। लेकिन जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र में डीएमएफटी राशि का भी बंदरबांट हो रहा है। इस बंदरबाट को रोकने का जिम्मेदारी इस विधानसभा क्षेत्र के नेताओ के साथ साथ प्रबुद्ध नागरिक और ग्रामीणों का भी है। नवाज हुसैन उर्फ बिरसा ने कहा जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र में मधु कोड़ा,गीता कोड़ा ने एक ही व्यक्ति को विधायक और सांसद निधि से बोरिंग कराया गया है। जिस बोरिंग में कम से कम बोरिंग करके राशि का गबन किया गया है। इस लिए जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र में सांसद,विधायक निधि से किया गया बोरिंग का उच्च स्तरीय जांच करना सुनिश्चित हो। धरना प्रदर्शन की अध्यक्ष और संचालन जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र बचाव अभियान समिति के संयोजक राकेश राउत ने किया।धरना प्रदर्शन को अशोक पान, मंजीत कोड़ा,गौतम महतो, सोमा कोड़ा,सीताराम लागूरी, जयारानी पड़ेया, प्रशांत चंपिया, अभिषेक सिंकु, अन्य ने संबोधित किया। जबकि धन्यवाद ज्ञापन झारखण्ड आंदोलनकारी राजू पान ने किया।धरना प्रदर्शन में जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र से सभी राजनीतिक दल के नेतागण, झारखंड आंदोलनकारी सैकड़ों की संख्या में शामिल हुए।