परिवर्तन रैली में नहीं नजर आ रहे हैं कोल्हान टाइगर चंपई सोरेन, चर्चाओं का बाजार गर्म कोई कह रहा है शुगर हाई कोई कह रहा है चिंता से धड़कन तेज
कोल्हान टाइगर चंपई सोरेन कोल्हान में चल रही परिवर्तन रैली में विगत तीन दिनों से शामिल नहीं हो रहे हैं इससे चाहे उनके समर्थक हो या फिर विपक्ष सभी के बीच चर्चा तेज हो गई है समर्थकों का कहना है उनकी तबीयत बिगड़ गई है वही विपक्ष बता रही है उनको अब झामुमो छोड़ने का पछतावा हो रहा है और सरायकेला विधानसभा से पराजित होने का चिंता सताने लगा है जिस वजह से उनकी धड़कन तेज हो गई है और वह घर पर आराम कर रहे हैं।
कल्पना सोरेन की मईया सम्मान यात्रा से विपक्ष में खलबली मच गई है!
भाजपा की परिवर्तन रैली के जवाब में झामुमो मईया सम्मान यात्रा कर रही है जिस तरह कोल्हान में गांडेय विधायक सह मुख्यमंत्री के धर्मपत्नी कल्पना सोरेन मुर्मू ने एंट्री मारी विपक्ष में खलबली मचना लाजमी है लोकसभा चुनाव में स्टार प्रचारक के रूप में कल्पना सोरेन मुर्मू ने जिस तरह प्रचार प्रसार किया इसका सीधा असर लोकसभा चुनाव में देखने को मिला। उस वक्त वह हालात और हेमंत सोरेन के निर्देश पर पार्टी का मोर्चा संभाली और पार्टी को मजबूत देने के साथ-साथ एक अच्छी प्रवक्ता के रूप में उभर के सामने आई।
बात करें विधानसभा चुनाव की तो व अब एक परिपक्व प्रवक्ता के रूप में सामने आ रही है और जिस तरह मईया सम्मान सभा में वह सरकार की नीति और योजनाओं को जनता के समक्ष रख रही है सभाओं में तालिया की गूंज इसका साक्षी बन रही है। विगत 27 तारीख को जिस तरह कल्पना सोरेन की सरायकेला विधानसभा में स्वागत हुई और उनके सभा में हजारों की संख्या में समर्थक जुटे यह देखकर चंपई सोरेन में खलबली तो जरूर मच गई होगी। उनका गढ़ जहां उनके एक दहाड़ से हजारों की संख्या में भीड़ जुट जाती थी उन्हीं के गढ़ में कल्पना सुरेन ने शेरनी की भांति दहाड़ा और उनको सुनने के लिए दोपहर से समर्थक देर रात तक डटे रहे। कल्पना सोरेन की देर में पहुंचने के बावजूद भीड़ में उत्साह की कोई कमी नजर नहीं आई तालियों की गड़गड़ाहट और हाथ उठाकर कल्पना सोरेन को जिस तरह भीड़ ने जवाब दिया इससे यह प्रमाण हो गया है की इस बार भी सरायकेला विधानसभा में कांटे की टक्कर होगी और इस टक्कर में कहीं चंपई सोरेन को नुकसान ना हो जाए।