खेल के साथ-साथ शिक्षा पर भी दे ध्यान तभी समाज कल्याण संभव- झा मु मो नेता कृष्णा बासके
राजनगर प्रखंड के चावरबाँधा में एसएमसी की और से आयोजित हुआ दो दिवस्य फुटबॉल प्रतियोगिता, मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए कृष्णा बासके
सरायकेला/ राजनगर- प्रखंड के चावरबांधा गाँव में दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे बतौर मुख्य अतिथि झा मु मो के केंद्रीय सदस्य कृष्ण बास्के शामिल हुए।
सुराई मेमोरियल क्लब की सुरुआत 1991 में हुई और हर वर्ष इस क्लब की और से पुरुष एवं महिला फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित की जाती है। इस वर्ष पुरुष दो दिवसीय फुटबॉल खेल की आग़ाज़ 29 तारिक को हुई और आज इसका समापन हुआ। विजेते रही गम्हारिया की टीम को श्री बास्के ने अपने हाथों से ट्रॉफी एवं 70,000 की राशि प्रदान की। इस प्रतियोगिता में द्वित्य से लेकर पंचम पुरष्कार दी गई साथ ही मैन को थे सीरीज पाने वाले को एक साइकिल प्रदान की गई।
खेल से सरकार दे रही नौकरी, सिर्फ आनंद के लिए ना खेले इस खेल से अपनी जीवन सुधारने और झारखंड में अपना नाम बनाने के लिए खेले- कृष्ण बासके
पुरस्कार प्रदान करने के बाद श्री बासके ने कहा की आज हमारा झारखंड बहुत पिछड़ा है और इसका मुख्य कारण का शिक्षा आज इस मंच में सभी को ये संदेश देना चाहता हूँ की आप सभी शरीर-मस्तिष्क स्वस्थ रखने के लिए जरूर खेले लेकिन शिक्षा पर भी ध्यान दे। खेल जगत में अच्छा करने वालों को हमारी सरकार नौकरियाँ दे रही है। खेल कोटा से आप अच्छी नौकरी पा सकते है और अपने जीवन समेत राज्य में बड़ा बदलवा ला सकते है।
इस मौके पर झामुमो के वरिष्ठ नेता गोपाल महतो, वरिष्ठ नेता राम दस टुडू, विशिष्ट अतिथि राजनगर प्रखंड अध्यक्ष रामजीत हंसदा, जमशेदपुर प्रखंड अध्यक्ष बहादुर किसकु, जिला संगठन सचिव सोनाराम मुर्मू, मुबारक हसन समेत सेकड़ो लोग मौजूद रहे।