कुड़मी समाज ने डीसी को सौंपा ज्ञापन, छोटा कदल के मामले को जल्द सुलझाने का किया आग्रह
कई दिनों से चल रहा विवाद, राजनीतिक दवाब के वजह से अब तक मामला सुलझा नहीं पाया प्रसाशन- हरमोहन महतो
Saraikella—आज कुड़मी समाज के लोगों ने डीसी ऑफिस पहुंचकर एक ज्ञापन सौंपा जिसपर डीसी ने एक टीम गठित कर जल्द इस मामला को सुलझाने का आश्वशन दिया।
मामले को लेकर ज्ञापन देने पहुंचे कुड़मी सेना के केंद्रीय अध्यक्ष लाल्टू महतो ने बताया की ज़िले के राजनगर प्रखंड अंतर्गत छोटा कादल गाँव में आदिवासी मूलीवशी के बीच जाहेरथान को लेकर विवाद उत्पन्न हुआ है। आगे उन्होंने कहा को विगत 400 सालों से कुड़मी समाज के लोग गाँव के जाहेरथान में पूजा अर्चना करते आ रहे है लेकिन बीते कुछ महीने से आदिवासी समुदाय के लोग उस जाहेरथान को जबरन कब्जा करने में लगे है जिसका कुड़मी समाज विरोध करती है और आग्रह करती है की जल्द प्रसाशन और सांसद इस विवाद को खत्म करने कि लिए पहल करे।
मौके पर मौजूद आदिवासी कुड़मी समाज के केंद्रीय प्रवक्ता हरमोहन महतो ने कहा की कोल्हान के विधायकों के बलबूते पर झारखंड में सरकार बन पाती है और सरकार बनाने में कुड़मी समाज का अहम योगदान है कुड़मी समुदाय झारखंड के कुल आबादी की 24 प्रतिशत है लेकिन हम कुड़मीओं की माँग को हमेशा दर किनार किया जा रहा है हमे संवैधानिक संगरक्षण नहीं मिलने की वजह से इस तरह की विवाद सामने आ रही है। यदि इस विवाद को जल्द नहीं सुलझाया गया तो कुड़मी समाज उग्र आंदोलन को बाध्य होगी।
इस मौके पर भारी संख्या में छोटा कदल गांव के पुरुष महिलाएं समेत AJSU नेता दिलीप महतो, कुड़मी नेता शीतल औदार, BJP युवा नेता नारायण महतो, दीपक महतो, तपन महतो, दिनेश महतो मौजूद रहे।