गोपेश महतो के नेतृत्व में जीएमपीपीएल कंपनी में आंदोलन के बाद मजदूरों को मिली न्याय
ईचागढ़: shivnath Mahato चांडिल अनुमंडल अंतर्गत चौका में स्थित जीएमपीपीएल (दूध फैक्ट्री) गेट में सात सूत्री मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया। कंपनी में कार्यरत पीड़ित मजदूरों को न्याय दिलाने के लिए जेएलकेएम (जेबीकेएसएस) के केंद्रीय सचिव गोपेश्वर महतो नेतृत्व करते हुए तब तक डटे रहे जब तक कि इन मांगों को पूरा करने में कंपनी द्वारा अपना लिखित सहमति दिए।
इन सात सूत्री मांगों में से खासकर पहले प्रति आठ घंटे का वेतन 275 रुपए से बड़ा कर 400 रुपया, उचित मजदूरी, एसआई/ पीएफ, कार्य के दौरान सुरक्षा लेबर लॉ के हिसाब से जो मजदूरों को जो अधिकार है उन्हे सुविधा मिलेगा । यादि आगे से लेबर लॉ का उल्लंघन होता है और किसी भी मजदूरों को समय से ज्यादा कार्य करता है या फिर समय पर वेतन नही देते तो श्री महतो ने कहा जिस दिन खबर आएगा उसी दिन से कंपनी बंद होगा।
उन्होंने कहां आज चांडिल अनुमंडल में सैकड़ो कंपनी है लगभग सारे कंपनी अवेद तरीके से अपना कंपनी चला रहे हैं कोई प्रदूषण फैला रहा है तो कोई मजदूरों को शोषण कर रहा है तो उन्हें बता देना चाहते हैं की अब और नहीं झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा अब हर गलत के खिलाफ खड़ा होगा और मजदूरों को न्याय दिलाएगा साथ ही चेतावनी देते हुए कहें जितने सारे चांडिल अनुमंडल के अंतर्गत कंपनी आते हैं सब कोई सुधर जाइए अन्यथा जिस दिन हमारा एंट्री होगी उसी दिन से कंपनी में ताला जोड़ा जाएगा। जब मजदूर सही काम कर रहे हैं तो उन्हें सही मजदूरी दें।
आंदोलन में उपस्थित मुख्य लोग गोपेश्वर महतो केंद्रीय सचिव जेएलकेएम, फूलचंद महतो केंद्रीय महासचिव संगठन, प्रेम महतो प्रखंड उपाध्यक्ष ईचागढ़, सुरेश महतो प्रखंड उपाध्यक्ष चांडिल, सूरज,भुवन,मुकेश,ललित एवं कंपनी के सैकड़ो मजदूर उपस्थित थे।